H3N2 Virus Case: देशभर में इन दिनों तेजी से फैल रहा इन्फ्लूएंजा ए के ‘एच3एन2 वायरस'(H3N2 Virus) लोगों के अंदर भय पैदा कर रहा है। यह वायरस धीरे-धीरे कोरोना की तरह अपनी जगह बना रहा है। कहा जा रहा है कि यह वायरस अन्य केटेगरी के वायरस की तुलना में काफी घातक है।

असम में मिला पहला केस

खबर है कि असम में H3N2 वायरस का पहला मामला मिला है। जिससे वहां के स्वास्थ्य विभाग के कान खड़े हो गए हैं। पहला मामला मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने एक बयान जारी कर कहा, ‘वह स्थिति पर गंभीरतापूर्वक नजर बनाए हुए हैं।’

दिल्ली समेत इन राज्यों में फैल रहा वायरस

बता दें एच3एन2 के अलावा स्वाइन फ्लू और कोविड के मामलों में भी बढ़ोतरी देखी गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट की मानें तो दिल्ली, गुजरात, गोवा और पुडुचेरी में यह वायरस तेजी से फैल रहा है।

ये भी पढ़ें: गुरुग्राम की सड़क पर न्यूड होकर दौड़ पड़ा शख्स, पुलिस ने पीछा कर पकड़ा