India news (इंडिया न्यूज़),PM Modi, कोलकता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला है। कोलकता में आयोजित भारतीय जनता पार्टी पूर्वी भारत के क्षेत्रीय परिषद की कार्यशाला को संबोधित करते हुए विपक्षी गठबंधन पर हमला बोला है। पीएम ने कहा है कि पूरा देश देखा है। विपक्ष कैसे सदन से भाग गया। अविश्वास प्रस्ताव ला दिया जब वोटिंग का समय आया तो सारे के सारे विपक्षी सांसद सदन छोड़कर चले गए। अगर विपक्ष के लोग रुकते तो उनकी घमंडिया गठबंधन की पोल खुल जाती। पीएम ने कहा विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव लाकर बाद में उससे डर गया था। वे लोग नहीं चाहते थे कि वोटिंग हो, वोटिंग होती तो गठबंधन का घमंड दिखाई देने लगाता। दुध का दुध पानी का पानी हो जाता। उन्होंने कहा विपक्ष की एक पुरानी आदत है कि गाली दो और भाग जाओ।नया गठबंधन के लोगों को सुनने का धर्य नहीं है। कुड़ा फेको औऱ भाग जाओं
दो दिवसीय कार्यशाला का किया उद्घाटन
पीएम मोदी ने पूर्वी भारत के भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए आयोजीत दो दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन वर्चुअल माध्यम से किया । इस कार्यशाला में पश्चिम बंगाल के आलावा, बिहार, ओड़िसा, त्रिपुरा, सहित कई सारे पुर्वोतर राज्यो के पार्टी कार्यकर्ता शामिल हो रहे है। पीएम मोदी के अलावा देश के गृहमंत्री अमित शाह भी इस कार्यशाला को वर्चुअल माध्यम से संबोधित करेंगे। वहीं भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नडडा और राष्टीय संगठन मंत्री बीएल संतोष कोलकता में शुक्रवार रात से ही है। कार्यशाला में पीएम मोदी ने त्रृणमुल कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाम में टीएमसी ने पंचायत चुनाव मे खुनी खेल खेला है, देश देख रहा है। उनहोंने भाजपा कार्यकर्ताओं को सलाम करते हुए कहा कि बंगाल में हमारे कार्यकर्ता यहां के भविष्य के लिए,गरीब भाई-बहनों के लिए संघर्ष कर रहे है। बंगाल के पुराणे वैभव को वापस लाने का प्रयास कर रहे है।
यह भी पढ़े।
- विधानसभा चुनाव के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया बड़ा दावा
- देर रात कोलकाता पहुंचे जेपी नड्डा और बीएल संतोष, पूर्वोतर के कार्यशाला में होंगे शामिल