India News ( इंडिया न्यूज़ ) Half Clutch Driving : कार ड्राइविंग के समय लापरवाही करते कई गलतियां कर देते हैं। जिसके चलते कार को तो नुकसान होता ही है। साथ ही ये हमारे लिए भी खतरनाक हो जाता है। कभी कार को तेज चलाने में, तो कभी कार के गियर को बदलने के दौरान तो कभी ब्रेक को लगाने में, इन गलतियों के चलते हादसे भी होते हैं और कार को भी नुकसान होता है। इसलिए कार चलाने के लिए सही ड्राइविंग आनी चाहिए। अगर लोग ड्राइविंग करते हैं तो सबसे ज्यादा गलती क्लच ड्राइविंग में करते हैं। तो यहां जानिए हाफ क्लच ड्राइविंग किसे कहते हैं और इससे कितना फायदा ओर नुकसान होता है।

क्लच छोड़ने में न करें जल्दबाजी

ट्रैफिक में कार चलाते वक्त ज्यादातर लोग ये गलती करते हैं। अगर कार ट्रैफिक में रुक-रुक कर चलते है तो ऐसे में आपको क्लच झटके से नहीं छोड़ना चहिए। जब कार ट्रैफिक सिग्नल पर रुकी हुई हो तो झटके से क्लच छोड़कर रेस न दबाएं, इससे कार बंद हो सकती है। ऐसा बार-बार करने से क्लच प्लेट जल्दी घिस जाता है और इंजन पर भी जल्दी खराब हो सकता है।

जानिए फायदे और नुकसान

अगर आप रोजाना हाफ क्लच का इस्तेमाल करते हैं तो जाहिर सी बात है कि आपके गाड़ी के इंजन पर इसका दवाब महसूस होगा। वहीं क्लत प्लेट की लाइफ कम हो जाती है। इसका फायदा केवल पहाड़ी सड़कों पर गाड़ी नीचे लाते समय इस्तेमाल करने पर जहां से गाड़ी लुढ़कने के अधिक संभावनाएं रहती हैं।

ये भी पढ़े – Vijayadashami 2023: कैटरीना से लेकर सिद्धार्थ तक सभी ने दी विजयादशमी की बधाई, शेयर की पोस्ट