India News (इंडिया न्यूज), Hamas Attack: इजरायल और फिलिस्तीन के बीच एक बार फिर से जंग शुरु हो गई है। हमास आतंकी इजरायल के अंदर घुसकर उत्पात मचा रहे हैं। इस दौरान सोशल मीडिया पर कई वीडियो भी वायरल हो रहा है। जिसमें हमास आतंकी हिंसा करते नजर आ रहे हैं। ऐसा हीं एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें हमास के आतंकियों ने एक लड़की बंधक बनाकर अगवा कर लिया।

  • बॉयफ्रेंड के साथ पार्टी में गई थी नोआ (Hamas Attack)
  • बाइक पर जबरन बिठाकर ले गए आतंकी

आतंकियो के सामने मांगती रही भीख

वायरल हो रहे वीडियो में आतंकियो ने लड़की को जबरन बाइक पर बिठा लिया। जिसके बाद लड़की के विरोध करने बावजूद गाजा ले गए। वहीं पीछे से कुछ आतंकवादी लड़कों को भी कपड़े से मुंह बांध कर ले जाते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि लड़की (नोआ) अपने बॉयफ्रेंड के साथ एक पार्टी में गई थी। जिसके दौरान आतंकियों ने हमला कर दिया।

बॉयफ्रेंड को भी बनाया बंधक

वायरल हो रहे वीडियो में नोआ जान की भीख मांगते नजर आ रहीं है। आतंकियों के सामने लगातार गुहार लगाते भी नजर आ रहीं हैं। इस दौरान उनके बॉयफ्रेंड नाथन भी पीछे-पीछे चल रहे हैं। नोआ और नाथन के लापता होने का बाद नाथन के भाई ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई है। वहीं इस वीडियो के वायरल होने के बाद नाथन और नोआ के घर पर टेंशन का माहौल है।

Also Read: