India News (इंडिया न्यूज), Indian Woman Returns From Pakistan: मुंबई की रहने वाली हमीदा बानो 22 साल बाद अपने वतन लौटीं। उन्हें दुबई में नौकरी का झांसा देकर एक ट्रैवल एजेंट ने पाकिस्तान भेजा था। जानकारी के अनुसार, एजेंट ने साल 2002 में हमीदा बानो को दुबई भेजने का वादा किया और कहा कि वहां उन्हें कुक की नौकरी मिलेगी। लेकिन इसके बजाय वह उन्हें पाकिस्तान के सिंध प्रांत के हैदराबाद जिले में ले गया। हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, हमीदा बानो चार बच्चों की मां थीं और अपने पति की मौत के बाद परिवार का खर्च उठा रही थीं। उन्हें 22 साल तक ट्रैवल एजेंट पर भरोसा करने की कीमत चुकानी पड़ी। 

इस तरह अपने परिवार से जुड़ीं हमीदा

जानकारी के अनुसार, सोमवार को हमीदा कराची से फ्लाइट पकड़कर वाघा बॉर्डर के रास्ते भारत लौटीं। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने उन्हें विदाई दी। भारत लौटने के बाद हमीदा ने कहा कि उन्हें कभी उम्मीद नहीं थी कि वह कभी अपने देश लौट पाएंगी, लेकिन आज देश आकर बहुत खुश हूं। साल 2022 में एक पाकिस्तानी यूट्यूबर वलीउल्लाह मारूफ ने हमीदा की कहानी शेयर की। अपने व्लॉग के जरिए हमीदा अपने परिवार से जुड़ीं। इस दौरान उन्होंने अपनी बेटी यास्मीन से भी फोन पर बातचीत की।

पार्लर से सज-धज कर दूल्हे की तलाश में सड़कों की खाक छानती नजर आई दुल्हन, यूजर बोला- बस कर पगली मेरा एक्सीडेंट करवाएगी क्या?

ट्रैवल एजेंट की वजह से पहुंचीं थीं पाकिस्तान

पाकिस्तान में रहते हुए हमीदा ने कराची के एक व्यक्ति से शादी की, जिसकी कोविड-19 के दौरान मौत हो गई। पति की मौत के बाद हमीदा अपने सौतेले बेटे के साथ रह रही थीं। भारत लौटने के बाद हमीदा अपने परिवार से मिलीं और नई ज़िंदगी की उम्मीद जताई।

दूसरे मर्द के साथ होटल के बंद कमरे में ये घिनौना काम कर रही थी पत्नी, पति ने पकड़ा रंगेहाथ, दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल