India News (इंडिया न्यूज़), UPP Paper leak: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के दूसरे दिन दूसरी पाली में प्रश्नों के हल की पर्ची के साथ पकड़े गए एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। इस मामले में ड्यूटी पर तैनात कक्ष निरीक्षक ने शिकायत दर्ज करायी है। गिरफ्तार बिहार के अभ्यर्थी के खिलाफ पुलिस ने परीक्षा अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है। अब इस मामले में पुलिस पूरी घटना की जांच में जुट गई है। डॉ. किरन सौजिया सीनियर सेकेंडरी एजुकेशन में पुलिस भर्ती परीक्षा की ड्यूटी में तैनात सहायक अध्यापक विनीश कुमार ने बताया कि, उनकी ड्यूटी दीसरे शिफ्ट  में कक्ष संख्या 7 में थी। उनके साथ शिक्षक अरुण पांडे भी कार्यरत थे। शाम 410 बजे छात्र रविप्रकाश के पास एक पर्ची मिली तो उसे पकड़ लिया गया।

रविप्रकाश सिंह के खिलाफ मामला दर्ज

बता दें कि, इस पर्ची पर लिखे उत्तर को जब प्रश्नपत्र से मिलाया गया तो सभी उत्तर पर्ची पर लिखे मिले। छात्र की OMR शीट, एडमिट कार्ड और हस्तलिखित उत्तर पर्ची जब्त कर सीलबंद कर ड्यूटी पर तैनात एसआई राजेंद्र सिंह को दे दी गई। इस शिकायत पर पुलिस ने पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल हो रहे भोजपुर बिहार के ग्राम बरुना के नारायणपुर निवासी रविप्रकाश सिंह पुत्र राधेश्याम सिंह के खिलाफ परीक्षा के अधिनियम की धाराओं के तहत मामले को दर्ज कर लिया गया है और पूछताछ के बाद उसे जेल भी भेज दिया गया है।

पेपर लीक से जोड़कर मामले की जांच

पर्ची के साथ पकड़े गए रवि प्रकाश के पास हाथों से लिखे प्रश्न पर्ची कैसे पहुंची, यह जांच का विषय बना हुआ है। पुलिस भी इस मामले को लेकर जांच टीम गहनता से जांच में जुट गई है। मामले को लेकर एएसपी राहुल मिठास का कहना है कि, आरोपियों के खिलाफ मामले को दर्ज कर लिया गया है। समाधान प्रश्नावली की जांच चल रही है। अगर इस मामले में कोई और भी शामिल पाया गया तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसको लेकर हैरानी की बात तो यह है कि उनके पास शाम के 4:10 बजे समाधान पर्ची थी तो यह पर्ची उन तक कैसे पहुंची। इस घटना को पेपर लीक से भी जोड़कर जांच की जा रही है।

ये भी पढ़े-