बॉलीवुड एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी आज यानी 4 दिसंबर को अपने बॉयफ्रेंड सोहेल कथूरिया संग शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं कपल के प्री वेडिंग फंक्शन्स जयपुर के मुंडोता फोर्ट में चल रहे हैं पिछले गुरुवार एक्ट्रेस को मेहंदी लगी और बीते 3 दिसंबर को सूफी नाइट का आयोजन हुआ।
मंगेतर संग डांस करती दिखीं हंसिका
अब होने वाले दुल्हा दुल्हन का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता हंसिका अपने होने वाले पति सोहेल कथुरिया के साथ जमकर थिरकती नजर आ रही हैं सूफी नाइट्स के दौरान कपल एक साथ एंट्री लेते नजर आ रहे हैं इसके अलावा वीडियो में दोनों को मैचिंग आउटफिट में ट्विनिंग करते भी आप देख सकते हैं।