Hanuman Chalisa Video: म्यूजिक इंडस्ट्री की दुनिया में अपना नाम कमाने वाली कंपनी टी-सीरीज (T-Series) ने अब एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है। दरअसल, गुलशन कुमार पर पिक्चराइज हनुमान चालीसा ने अमेजॉन एलेक्सा पर सबसे ज्यादा प्ले की जाने वाले वीडियो का स्थान प्राप्त किया है। इतना ही नहीं ये वीडियो भारत का ऐसा पहला वीडियो भी बन गया है जिसने यू-ट्यूब पर बिलियन से ज्यादा व्यूज हासिल किए हैं।
इस प्लेटफार्म पर सबसे ज्यादा देखा गया वीडियो
सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर पैपराजी अकाउंट वीरल भयानी (Viral Bhayani) ने गुलशन कुमार और हरिहरन द्वारा गायी गई हनुमान चालीसा को एलेक्सा के जरिए यू-ट्यूब पर सबसे ज्यादा प्ले किया जाने वाला वीडियो बताया है। इस हनुमान चालिसा को ललित सेन और चंदेर ने कंपोज किया है।
वीडियो को देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें- https://www.instagram.com/reel/CpFnEeYKVHm/?utm_source=ig_embed&ig_rid=e4ab38d9-4e87-4943-8bd2-ec26e9ab6970
अब तक मिल चुके इतने बिलियन व्यूज
जानकारी के लिए बता दें कि इस वीडियो को यू-ट्यूब पर अब तक 2.9 बिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। इतना ही नहीं इस वीडियो ने यू-ट्यूब पर बिलियस व्यूज पाकर भारत का सबसे ज्यादा व्यू किए जाने वाला पहला वीडियो भी बन गया है। इससे पहले भारत के किसी म्यूजिक वीडियो को इतने व्यूज नहीं मिले हैं।
11 साल पहले आया था वीडियो
मालूम हो ये वीडियो 11 साल पहले 10 मई 2011 को यूट्यूब पर रिलीज किया गया था। इस वीडियो को टी-सीरीज के ऑफिशियल यूट्यूब अकाउंट पर शेयर किया गया था जिसे अब तक 2,96,877,032 व्यूज मिल चुके हैं। वहीं लाइक्स की बात करें तो इस वीडियो पर अब तक 12 मिलियन लाइक्स आ चुके हैं।
ये भी पढ़ें: कंगना ने स्वीकार की अमृतपाल की चुनौती, बोली- ‘गोली न मारें तो मैं तैयार हूं’