India News ( इंडिया न्यूज़ ) Happy Birthday Apurva Agnihotri: कई हिंदी फिल्मों और टीवी शोज में काम कर चुके अपूर्व अग्निहोत्री (Apurva Agnihotri) आज अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनका जन्म साल 1972 में हुआ था। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1997 में शाहरुख खान की फिल्म परदेस से की थी। इस फिल्म में उन्होंने नेगेटिव किरदार निभाया था, लेकिन फिल्म हिट रही और उन्हें खूब पसंद किया गया। इसके बाद वह विलेन बन गए। वहीं अपूर्व ने अपने नेगेटिव रोल से लोगों के दिलों में जगह बनाई। उन्होंने कई फिल्मों में काम किया लेकिन उन्हें बॉलीवुड में ज्यादा सफलता नहीं मिली। बॉलीवुड के बाद उन्होंने टीवी करियर की शुरुआत की। उनके जन्मदिन पर जानिए एक्टर की कुछ दिलचस्प बातें।
इस टीवी सीरियल से की शुरुआत
वह सबसे पहले हिट सीरियल ‘जस्सी जैसी कोई नहीं’ में नजर आए, जहां से उन्हें खास पहचान मिली। साल 2003 में शुरू हुए इस सीरियल के लिए उन्हें बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड भी मिला है। वहीं अपूर्व अग्निहोत्री ने अपनी शुरुआती पढ़ाई कोलकाता से की और साल 1993 में भवन कॉलेज, अंधेरी से ग्रेजुएशन किया। उन्होंने आखिरी बार फिल्म ‘लकीर’ में काम किया था। 2004 में रिलीज हुई और फिर फिल्मों से दूरी बना ली।
फिल्म छोड़कर टीवी इंडस्ट्री में किया रुख
अपूर्व अग्निहोत्री ने फिल्में छोड़कर टीवी इंडस्ट्री का रुख किया और सीरियल ‘ससुराल सिमरन का’, ‘सपना बाबुल का बिदाई’, ‘आसमान से आगे’, अजीब दास्तां है ये, सौभाग्यलक्ष्मी आदि में काम किया। इन सभी में काम करके उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरीं है।अपूर्वा इन दिनों टीवी शो से दूर है। अब वह अपनी फैमिली के साथ इंजॉय कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें –
ऑस्ट्रेलियाई संगीत का समर्थन करते समय Nicole Kidman को ऑनलाइन ‘बॉडी शेमिंग’ का सामना करना पड़ा