India News ( इंडिया न्यूज़ ) Happy Birthday Pooja Hegde : बॉलीवुड और साउथ सिनेमा में काम कर रही अभिनेत्री पूजा हेगड़े (Pooja hegde) आज अपना 33वां जन्मदिन मनाएंगी हैं। उनका जन्म 13 अक्टूबर, 1990 को मुंबई में हुआ था। एक्टिंग की दुनिया में पैर रखने से पहले पूजा हेगड़े साल 2010 में मिस यूनिवर्स इंडिया में दूसरी रनरअप रही थीं। जिसके बाद शानदार एक्टिंग के साथ एक्ट्रेस की सोशल मीडिया पर फैन फॉलोइंग भी काफी है। आज वो किसी पहचान की मोहताज नहीं रहें गई हैं। उन्होंने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी है और अपनी फिल्मों के लिए वह खूब मोटी फीस लेती है। तो आज हम आपको उनकी नेट वर्थ के बारे में बता ने जा रहें है।

जानिए पूजा हेगड़े की नेट वर्थ

पूजा हेगड़े की संपत्ति लगभग 50 करोड़ रुपये है। एक्ट्रेस साउथ इंडस्ट्री की सबसे महंगी हीरोइनों में से एक है। रिपोर्ट्स के मुताबिक वो एक महीने में ही 50 लाख रुपए से ज्यादा की कमाई करती हैं। उनकी इनकम का मुख्य साधन फिल्में ही है। खबरों की मानें तो वो एक फिल्म के लिए 3-4 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं।

एक्ट्रेस कई ब्रांड एंडोर्समेंट से भी कमाती है पैसे

इसके अलावा एक्ट्रेस कई ब्रांड एंडोर्समेंट से भी पैसे कमाती हैं। बताया जाता है कि वो प्रति ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए 35 से 40 लाख रुपये चार्ज करती हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी कुल संपत्ति में हर साल लगभग 26 प्रतिशत का इजाफा होता है। उनकी एक साल की इनकम करीब 10 करोड़ रुपए है।

पूजा हेगड़े का वर्कफ्रंट

पूजा हेगड़े के पास प्रोजेक्ट्स की लाइन लगी हुई है। अब वह जल्दी ही कई फिल्मों में नजर आने वाली हैं। वहीं बॉलीवुड फिल्मों की बात करें तो एक्ट्रेस अक्षय कुमार के साथ हाउसफुल 5 में नजर आएंगी। जिसका फैंस को इंतजार हैं।

ये भी पढ़े- Parineeti Chopra ने हल्दी सेरेमनी में Raghav Chadha संग की थी मस्ती, सास ने भी बहू पर लुटाया प्यार, देखें अनदेखी तस्वीरें