India News ( इंडिया न्यूज़ ) Happy Birthday Priyanka Kothari : बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका कोठारी आज अपना 39वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। उनका जन्म 30 नवंबर 1983 को पश्चिम बंगाल में हुआ था। ‘चढ़ती जवानी मेरी चाल मस्तानी’ के रीमिक्स गाने से प्रियंका को अच्छी पहचान मिली। आर माधवन की वजह से उन्हें साल 2003 में तमिल फिल्म जय जय में ब्रेक मिला। साल 2005 में ‘सरकार’ फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू करने वालीं प्रियंका कोठारी की किस्मत ने भी ऐसी पलटी मारी कि उन्हें एक वक्त के बाद लोगों ने पूछना ही बंद कर दिया। ‘जेम्स’ और ‘द किलर’ जैसी फिल्मों में मुख्य भूमिका निभाने वाली प्रियंका आज फिल्मी पर्दे से बिलकुल गायब हो चुकी हैं। तो जानिए उनके जन्मदिन पर उनसे जुड़े कुछ दिलचस्प बातें।
इन फिल्मों में किया काम
हिंदी फिल्मों में उन्हें राम गोपाल वर्मा ने पहला ब्रेक दिया। वह ‘शिवा’, ‘डरना जरूरी है’, ‘गो’, ‘डार्लिंग’, ‘आग’, ‘अज्ञात’, ‘बिल बुलाए बराती’ जैसी फिल्मों में नजर आईं। इसके अलावा उन्होंने कई तमिल और तेलूगू भाषा की फिल्मों में काम किया लेकिन उन्हें इससे कोई खास पहचान नहीं मिल पाई।
साल 2016 में की शादी
साल 2016 में प्रियंका ने दिल्ली के एक बिजनेसमैन से शादी कर ली। शादी के बाद उन्होंने अपना नाम एक बार फिर बदलकर अंजलि वर्मा कर लिया। कुछ दिनों पहले जब वह दिल्ली में हुए सेलेब्रिटी सॉकर मैच में नजर आईं तो लोगों को भरोसा नहीं हुआ। शादी के बाद फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बना ली। अब वह कभी-कभी बड़े कार्यक्रमों में नजर आती हैं।
ये भी पढ़ें –