Happy Holi Wishes: रंग हवाओं की फिजाओं में घुला होली का त्योहार आज से शुरू हो गया है। बाजारों में हर तरफ अबीर और गुलाल की रंगीन चादर देखने को मिल रही है। जहां तक नज़र जा सकती है वह तक रंग दिखाई दें रहे हैं। ऐसे में अगर आप अपने घर से दूर है तो अपने करीबियों को ये वॉट्स्ऐप के जरिए ये संदेश भेज कर होली की बधाई दे सकते हैं।

होली पर अपनों को भेजें ये संदेश

  • रंगों की बौछार आपके और आपके परिवार के लिए ढेर सारी खुशियां, स्वास्थ्य और धन लेकर आए।
  • रंगो का त्योहार हो, आप हमारे साथ हो, महफिल में चार-चांद हो, होली का त्योहार मनाएं ऐसे जैसे पहली मुलाकात का एहसास हो। होली की हार्दिक शुभकामनाएं
  • मथुरा की खुशबू,गोकुल का हार, वृन्दावन की सुगंध, बरसाने का प्यार मुबारक हो आपको होली का त्यौहार! होली की हार्दिक शुभकामनाएं
  • रंग, पिचकारी है तैयार, आओ मनाए होली का प्यार त्योहार!
  • पिचकारी की धार, गुलाल की बौछार, अपनों का प्यार, यही है यारो त्यौहार, आप को होली की हार्दिक शुभकामनाएं।

इन शायरियों के जरिए दें बधाई

अगर आप संदेशों से नहीं बल्कि शायरी से अपने प्रियजन के गालों को लाल करना है तो यह रोमांटिक शायरियां जरूर आपकी ख्वाहिश को पूरा करेंगी
गुलाबी गाल पर कुछ रंग मुझ को भी जमाने दो
मनाने दो मुझे भी जान-ए-मन त्यौहार होली में
– भारतेंदु हरिश्चंद्र

बड़ी गालियाँ देगा फागुन का मौसम
अगर आज ठट्ठा ठिठोली न होगी
– नज़ीर बनारसी

रात-भर लोग जलाते रहे होली के अलाव
सुब्ह को मिल के चले रंग उड़ाने के लिए
– अख़तर बस्तवी

मौसम-ए-होली है दिन आए हैं रंग और राग के
हमसे तुम कुछ मांगने आओ बहाने फाग के
– मुसहफ़ी ग़ुलाम हमदानी 

ये भी पढ़े: होली के मौके पर सुने ये बेहतरीन गाने, होली इनके बिना लगती है अधुरी