Happy New Year 2023: नए साल की शुरुआत हो चुकी है। पूरी दुनिया नए साल के जश्न में डुबी हुई है। मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरु समेत तमाम शहरों में जश्न का माहौल है। देर रात पूरे भारत में नए साल का जोरों-शोरों के साथ स्वागत किया गया। देश के अलग-अलग हिस्सों में पहुंचकर सैलानी नए साल का जश्न मना रहे हैं।
कनॉट प्लेस पर लोगों ने लगाए ठुमके
राजधानी दिल्ली के कनॉट प्लेस के इनर सर्कल में लोग नए साल के जश्न में डूबे हुए दिखाई दिए। लोगों ने बड़ी संख्या में कनॉट प्लेस पहुंचकर नए साल का स्वागत किया।
मुंबई में लोगों ने किया नए साल के स्वागत
मुंबई के मरीन ड्राइव पर नए साल के जश्न को मनाने के लिए भारी भीड़ उमड़ी दिखाई दी।
गोवा में नए साल का स्वागत
गोवा पणजी के मैजेस्टिक ग्रुप होटल में नए साल 2023 का स्वागत संगीत, डांस और रोशनी के साथ किया गया।
मसूरी में मनाया जश्न
वहीं उत्तराखंड के मसूरी में दूर-दूर से आए सैलानियों ने न्यू ईयर 2023 का जोरों शोरों के साथ जश्न मनाया।
मनाली के माल रोड पर नए साल का जश्न
हिमाचल प्रदेश के मनाली के माल रोड पर नए साल के स्वागत के लिए भारी भीड़ उमड़ी। लोगों ने पटाखे जलाकर बड़ी ही धूमधाम से नए साल का जश्न मनाया।
आर्मी जवानों ने मनाया न्यू ईयर
सीआरपीएफ की 74वीं बटालियन के जवानों ने छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के नक्सल प्रभावित इलाके में नए साल का स्वागत किया। इसके अलावा यहां पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया।
Also Read: नए साल के पहले दिन ही डोली धरती, दिल्ली-हरियाणा में देर रात महसूस किए गए भूकंप के झटके