India News (इंडिया न्यूज), Harendra Malik: उत्तर प्रदेश की मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद हरेंद्र मलिक ने संसद में हरिद्वार टोल का मुद्दा उठाकर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है। इस दौरान सपा सांसद ने जजिया टैक्स का भी जिक्र किया। साथ ही सपा सांसद हरेंद्र मलिक ने सदन में लखनऊ के कैंसर अस्पताल का भी जिक्र किया। सपा सांसद हरेंद्र मलिक ने कहा कि लखनऊ में 1000 करोड़ रुपये की लागत से कैंसर अस्पताल बनकर तैयार है। लेकिन आप इसमें डॉक्टर नहीं भेज रहे हैं, क्योंकि यह अखिलेश यादव की सरकार के दौरान बना था। यह कैसा न्याय है, सच कहूं तो हर जगह विकास के नाम पर लूट के अलावा कुछ नहीं है।
हिंदुओ को ठगती है बीजेपी
बता दें कि, सपा सांसद ने कहा कि आप रोज हिंदू-हिंदू की बात करते रहते हैं। हर हिंदू हरिद्वार जाता है, चाहे जिंदा हो या मुर्दा। आपको हरिद्वार को टोल फ्री कर देना चाहिए। हरिद्वार जाने वाली सड़क पर टोल मत लगाइए, आप हरिद्वार पर भी जजिया टैक्स लगा रहे हैं। आप कहां जजिया टैक्स नहीं लगा रहे हैं। जब कोई व्यक्ति घूमता है तो टोल देता है। जब वह ट्रैक्टर खरीदता है तो टैक्स देता है, उसे कितना टैक्स देना चाहिए।
सपा सांसद ने उठाए ये सवाल
सपा सांसद ने कहा कि आंदोलन में शहीद हुए किसानों के परिवारों को आज तक आर्थिक मदद नहीं दी गई। बजट में भी उनके लिए कोई प्रावधान नहीं है। देश का युवा बेरोजगार है, केंद्र सरकार में 30 लाख पद खाली पड़े हैं, आप उनकी बात नहीं करते। आज गरीब का बच्चा डॉक्टरी नहीं पढ़ सकता, गरीब का बच्चा इंजीनियरिंग नहीं पढ़ सकता। जिस तरह से इस राज्य में पढ़ाई की फीस बढ़ गई है। ऐसा लगता है कि गरीबों और किसानों के बच्चों से किताबें छीनने का काम किया जा रहा है।
हिमाचल प्रदेश में पर्यटकों ने फैलाई गंदगी, अब हाईकोर्ट ने उठाया यह सख्त कदम