India News (इंडिया न्यूज), PM Security: किसी भी देश के प्रधानमंत्री की सुरक्षा को सबसे अहम माना जाता है। भले ही देश के पीएम की सुरक्षा के लिए एसपीजी कमांडो तैनात किए जाते हैं, लेकिन जिस व्यक्ति के मार्गदर्शन में वे काम करते हैं, वह भारतीय पुलिस सेवा का एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी होता है। शुक्रवार को जारी एक आदेश में केंद्र सरकार ने वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी हरिनाथ मिश्रा को कैबिनेट सचिवालय में सचिव (सुरक्षा) के पद पर नियुक्त किया है। नियुक्ति कैबिनेट समिति (एसीसी) ने इसे मंजूरी दे दी है। 

पीएम और उनके परिवार की सुरक्षा संभालेंगे हरिनाथ मिश्रा

आपको बता दें कि, हरिनाथ मिश्राअब प्रधानमंत्री और उनके परिवार की सुरक्षा संभालेंगे। यह सुरक्षा उनके आधिकारिक आवास पर मुहैया कराई जाती है। ऐसे में कई लोगों के मन में यह सवाल उठना स्वाभाविक है कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालने वाला यह आईपीएस अधिकारी कौन है? और उसने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) जैसी कठिन परीक्षा कब पास की? हरिनाथ मिश्रा की कहानी उन सभी युवाओं के लिए प्रेरणा का काम करेगी जो आईएएस-आईपीएस बनकर प्रशासनिक सेवा में जाना चाहते हैं। 

देशद्रोह के आरोप में जेल में बंद शरजील इमाम की बहन ने कर दिया कमाल, न्यायिक सेवा परीक्षा पास कर बनी जज

1989 में यूपीएसी की परीक्षा की पास

हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, कैबिनेट सचिवालय में सचिव (सुरक्षा) के पद पर नियुक्त किए गए हरिनाथ मिश्रा 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों पर नजर रखने वाली आधिकारिक वेबसाइट ips.gov.in पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, हरिनाथ मिश्रा मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं। उनका जन्म 2 जुलाई 1965 को हुआ था। एमएससी तक की पढ़ाई करने वाले हरिनाथ मिश्रा ने साल 1989 में संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास की, जिसके बाद उनका चयन आईपीएस के तौर पर हुआ। ट्रेनिंग के बाद उन्हें 1990 बैच का आईपीएस बनाया गया। 20 अगस्त 1990 को उन्हें केरल कैडर का आईपीएस नियुक्त किया गया।

प्रियंका गांधी की जीत पर कांग्रेस के मीडिया प्रभारी मुजाहिद ने की गौहत्या? रामभद्राचार्य के इस दावे में कितना दम, सच्चाई जान फटी रह जाएंगी आंखें

एसपीजी के हाथ में है पीएम की सुरक्षा की जिम्मेदारी

आईपीएस हरिनाथ मिश्रा 2020 से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं। फिलहाल वे इंटेलिजेंस ब्यूरो यानी आईबी में विशेष महानिदेशक के पद पर तैनात हैं। अब वह स्वगत दास की जगह प्रधानमंत्री और उनके परिवार की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालेंगे। कैबिनेट सचिवालय में सचिव (सुरक्षा) का पद विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी) का प्रमुख होता है। अगर आपको जानकारी नहीं है तो हम आपको बता दें कि, प्रधानमंत्री की सुरक्षा की जिम्मेदारी एसपीजी की होती है।

‘हर हमला हमें अधिक…’, अमेरिकी अभियोग के बाद अडानी की पहली प्रतिक्रिया आई सामने