India News (इंडिया न्यूज), Harsha Richhariya Wedding: महाकुंभ में जबरदस्त वायरल होने वाली हर्षा रिछारिया पहले ‘सबसे खूबसूरत साध्वी’ के नाम से मशहूर हुईं, फिर अचानक उनका रोते हुए वीडियो सामने आया और हर्षा महाकुंभ छोड़कर जाने की बात कहने लगीं। हर्षा ने आरोप लगाया कि निरंजनी अखाड़े के संत आनंद स्वरूप ने उन्हें महाकुंभ से निकलवा दिया। इस बवाल के बाद हर्षा की निजी जिंदगी को लेकर लगातार चौंकाने वाली बातें सामने आ रही हैं। जिसमें से एक खुलासा हर्षा की शादी को लेकर भी है, जो खुद उनके मां-बाप ने किया है।
‘मेरी मेटी सुंदर है लेकिन…’
हर्षा ने खुद ही ये खुलासा कर दिया था कि वो निरंजन अखाड़े से जुड़ी जरूर हैं लेकिन वो साध्वी नहीं हैं। उनकी मां ने भी एक इंटरव्यू में साफ कह दिया था कि मेरी बेटी सुंदर जरूर है लेकिन साध्वी नहीं है। खुद को एंकर, मेकअप आर्टिस्ट, सोशल एक्टिविस्ट और सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर बताने वाली हर्षा रिछारिया की मां मां सिलाई-कढ़ाई और घरेलू काम करती हैं और उनके पिता कंडक्टर हैं।
Harsha Richhariya की शादी पर क्या बोले पिता?
हर्षा के पिता ने मीडिया से बातचीत में बेटी की शादी को लेकर खुलकर बात कर डाली है। उन्होंने कहा है कि वो दो लड़के भी देख चुके हैं और जल्द बी बेटी के हाथ पीले करने वाले हैं। उन्होंने लोगों से अपनी बेटी को ‘साध्वी’ ना कहने की अपील भी की है। पिता ने कहा कि ‘हर्षा ने दीक्षा ली है, सन्यास नहीं लिया है। हम लोग उसकी शादी करेंगे और वो भी धूम-धाम से’।
क्या करती हैं हर्षा?
बता दें कि 31 साल की हर्षा ने बीबीए की डिग्री भी हासिल की है लेकिन पिता बताते हैं कि उनका ध्यान हमेशा से शिव भक्ति में रहता था। हर्षा शुरू से ही भगवान शिव की पूजा करती हैं और 3 साल पहले केदारनाथ की यात्रा के दौरान के दौरान उन्होंने आध्यात्म की राह अपनाई है।