India News (इंडिया न्यूज),(कनिका कटियार),Haryana Assembly Elections: हरियाणा विधानसभा चुनाव में आज चुनावी प्रचार का आख़िरी दिन है। शाम 5 बजे तक चुनावी प्रचार थम जाएगा इसी बीच कांग्रेस पार्टी की वरिष्ठ नेता और लोकसभा सांसद कुमारी सेलजा ने दिल्ली में 10 जनपथ पर सोनिया गांधी से मुलाक़ात की। चुनावी प्रचार और सरगर्मी के बीच कुमारी सेलजा ने 10 जनपथ पर कांग्रेस सांसदीयदल की नेता सोनिया गांधी से मुलाक़ात की,लगभग आधे घंटे से ज़्यादा दोनों नेताओ के बीच मुलाक़ात हुई।कांग्रेस पार्टी और आलाकमान की ओर से बार बार मंचों से एकजुटता का संदेश दिया गया। चुनावी प्रचार के वक्त नेता विपक्ष राहुल गांधी ने सेलजा और हुड्डा का हाथ मिलवा कर एकजुटता का संदेश दिया था।
चुनावी प्रचार का आख़िरी दिन
हरियाणा विधानसभा में आज चुनावी प्रचार का आख़िरी दिन है शाम 5 बजे प्रचार का शोर थम जाएगा, कांग्रेस के सभी नेता और राहुल गांधी ख़ुद आख़िरी दिन प्रचार में जुटे है वही सवाल इस बात पर भी खड़े हो रहे है की कुमारी सेलजा की मौजूदगी दिल्ली में उनकी नारागज़ी को दिखा रही है. प्रचार के आख़िरी दिन कुमारी सेलजा का दिल्ली में होना और सोनिया गांधी से मिलना एक बार फिर चर्चा का विषयी बन गया है।
टिकटों के वितरण के बाद कुमारी सेलजा की यह सोनिया गांधी से पहली मुलाक़ात है।इससे पहले कुमारी सेलजा ने सोनिया गांधी से फ़ोन पर बात कर अपनी नाराज़गी को ज़ाहिर की थी। एक और पार्टी के सभी नेता प्रचार में ताक़त झोंकते नज़र आ रहे है वही कुमारी सेलजा दिल्ली में बनी हुई है।