India News (इंडिया न्यूज),(कनिका कटियार), Haryana Assembly Elections: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपना घोषणापत्र तैयार किया है। सूत्रों के मुताबिक़ 17 सितंबर को कांग्रेस घोषणापत्र जारी कर सकती है । कांग्रेस ने हरियाणा के लिहाज़ से अपने मैनिफेस्टो में किसान , बुजुर्ग और महिलाओं को ख़ास तर्ज़ी देने की रणनीति तैयार की है। कांग्रेस लोकसभा चुनाव से ही आधी आबादी और युवाओं पर फोकस कर रही है और महिलायें और युवाओं की चुनाव में बीते कई साल से बढ़ती भागीदारी के चलते कांग्रेस व सभी पार्टीयां कई वादों के साथ नज़र आ रही है।
सात गारंटी वाला घोषणापत्र
हरियाणा विधानसभा को लेकर इसी प्रकार कांग्रेस ने सात गारंटी वाला घोषणापत्र तैयार किया है जिसका ऐलान संभवता 17 सितंबर को कर सकती है कांग्रेस पार्टी।लोकसभा चुनाव में भी जाति जनगणना की मांग की गई थी उसी मांग को कांग्रेस विधानसभा चुनाव में भी बड़े मुद्दे के तौर पर पेश करने की रणनीति पर काम करती नज़र आ रही है। पार्टी के भीतर जाति जनगणना को लेकर राहुल गांधी बार बार इस मुद्दे को उठाने को लेकर बोल चुके है।
हरियाणा के लिए कांग्रेस के संभावित बड़े वादे इस प्रकार हो सकते है
- बुढ़ापा पेंशन 6000 प्रति माह
- महिलाओं को 3000 प्रति माह
- 500 रुपए का सिलिंडर
- दो लाख खाली सरकारी पदों पर भर्ती
- एमएसपी की कानूनी गारंटी
- जाति जनगणना, पिछड़ों का आरक्षण बढ़ाने का वादा