India news (इंडिया न्यूज़), Haryana : हरियाणा भाजपा विधायक जगदीश नायर के आवास पर हुई कथित गोलीबारी की घटना में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
जांच अधिकारी (आईओ) संजय कुमार ने बताया, “कल 1 जून को शाम करीब 5.30 बजे 10-15 लोग बाइक पर आए और गोलियां चलाईं। उनमें से चार को मौके पर ही पकड़ लिया गया और उनसे पूछताछ जारी है।”
Manipur की हालत बदहाल, मंत्री ने बुलडोजर चलाकर बाढ़ के बीच नदी का पानी किया साफ- Indianews
अधिकारी ने यह भी बताया कि होडल विधानसभा क्षेत्र के विधायक के आवास पर गोलीबारी की घटना में शामिल लोगों के इरादों का अभी पता नहीं चल पाया है। शनिवार को हुई कथित गोलीबारी की घटना के बाद पुलिस ने भाजपा विधायक के आवास का भी निरीक्षण किया। आगे की जांच जारी है।