India News (इंडिया न्यूज़), Haryana Bus Accident: हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां बच्चों से भरी एक स्कूल बस पलट गई। इसमें छह बच्चों की मौत की जानकारी सामने आ रही है और 15 अन्य घायल हो गए हैं। बता दें कि, निजी स्कूल जीएल पब्लिक स्कूल की बस में करीब 35 से 40 बच्चे सवार थे। यह घटना जिले के कनीना उपमंडल के गांव उन्हाणी के पास हुई है।

हेंद्रगढ़ में हुआ भीषण हादसा

इसमें हैरान करने वाली ये बात यह है कि सरकारी छुट्टी होने के बावजूद भी स्कूल खुला हुआ था। इस हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद आनन-फानन में बच्चों को अस्पताल भेजा गया है। इस सूचना के बाद पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे। मीडिया रिपोर्टों से मिली जानकारी में हादसे का कारण ओवरटेक बताया जा रहा है।

PM Modi: ‘सदियों के बलिदान का फल है राम मंदिर, विदेशी मीडिया पर बोले PM मोदी,