India News (इंडिया न्यूज), Haryana: हरियाणा के हिसार में महिंद्रा कार शोरूम में सोमवार (24 जून) को तीन लोग पहुंचे और एक दर्जन गोलियां चलाईं। जिसका एक वीडियो में सामने आया है। उन्होंने 5 करोड़ रुपये की फिरौती की मांग करते हुए एक नोट छोड़ा। हिंदी में लिखे गए फिरौती के नोट की शुरुआत जय श्री राम से हुई। फिरौती के नोट में लिखा था कि 5 करोड़ रुपये दो, वरना शोरूम में नहीं बैठने देंगे। इस क्लिप में दिखाया गया है कि दो लोगों ने अपने चेहरे सफेद कपड़े से ढके हुए थे। जबकि तीसरा व्यक्ति मोटरसाइकिल के साथ तैयार था।

Nita Ambani Varanasi Visit: ‘मुकेश को यह पसंद…’, नीता अंबानी ने वाराणसी में स्थानीय व्यंजनों का लिया स्वाद -IndiaNews

सोशल मीडिया में वीडियो वायरल

बता दें कि कंपनी की ओर से बयान का इंतजार है। पुलिस को संदेह है कि गोलीबारी में शामिल लोग हिमांशु भाऊ गिरोह से जुड़े हो सकते हैं। जो पिछले हफ्ते दिल्ली के राजौरी गार्डन में बर्गर किंग आउटलेट पर गोलीबारी की घटना में शामिल था। गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। माना जा रहा है कि गैंगस्टर हिमांशु भाऊ विदेश से अपनी आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहा है। संभवतः पुर्तगाल से, जो उसका आखिरी ज्ञात ठिकाना है।

Naveen Patnaik: ‘केंद्र को जवाबदेह बनाएंगे…’, राज्यसभा में BJD ने एनडीए सरकार को दिया झटका -IndiaNews