India News (इंडिया न्यूज), Haryana Jammu Kashmir Election Results: देश के दो बड़े राज्यों हरियाणा और जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनावों के नतीजे आने शुरू हो गए हैं। सुबह-सुबह जो रुझान आए वो एग्जिट पोल को सही साबित करते दिखाई दिए लेकिन दिन चढ़ते ही एक ऐसा भूचाल आया कि ‘एकदम से हालात बदल गए…जज्बात बदल गए’। शुरुआती रुझानों में कांग्रेस को भयंकर लीड मिल रही थी जलेबियां भी निकल आई थीं लेकिन अब जो नतीजे सामने आ रहे हैं उसमें भाजपा ने बड़ा खेला कर दिया है। नए नतीजों के बीच 5 बड़े नेताओं की किस्मत कुछ ही घंटों में पलट गई है।

हाल ही जो रुझान सामने आए हैं, उसमें एग्जिट पोल के नतीजे गलत साबित होते दिखा दे रहे हैं। कांग्रेस दो बहुमत मिलने की संभावना घटती जा रही है। हरियाणा में तो ऐसा गेम पलटा है कि बीजेपी ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। जम्मू कश्मीर में कांग्रेस-एनसी गठबंधन ने अभी भी गेम संभाले रखा है लेकिन दिन ढलते-ढलते कुछ भी होने की संभावना है। आगे जानें इन चौंकाने वाले ट्रेंड्स में किन बड़े नेताओं की किस्मत पलटी है?

Haryana Assembly Result 2024: हरियाणा में खेल अभी बाकी है, जलेबी बचाकर रखे कांग्रेस, बीजेपी में फूटे लड्डू

  • शुरुआती रुझानों में कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट आगे चल रही थीं लेकिन अब हैरान करते हुए जुलाना सीट से विनेश पिछड़ती हुई नजर आ रही हैं।
  • वहीं, पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा पर लोगों की खास नजर बनी हुई थी। लेटेस्ट ट्रेंड में बिजबेहरा सीट से इल्तिजा पिछड़ चुकी हैं।
  • हरियाणा की सिरसा सीट पर भी धमाकेदार ट्रेंड देखने को मिला है। स्टार कैंडिडेट माने जा रहे गोपाल कांडा इस सीट से पीछे रह गए हैं।
  • उमर अब्दुल्ला को भी रुझानों में बड़ा झटका मिला है। वो अपनी मजबूत बताई जाने वाली सीट गांदरबल से पिछड़ चुके हैं।
  • उधर हरिययाणा की उचाना कलां सीट से दुष्यंत चौटाला को भी निराशा मिलती दिखाई दे रही है।

Jammu-Kashmir Election Result 2024: जम्मू-कश्मीर की इन 6 हॉट सीटों पर टिकी सबकी नजर, जानें मुकाबला कितना तगड़ा?