India News (इंडिया न्यूज़), Haryana News: हरियाणा सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने राज्य में मौजूद हुक्का बार पर एक्शन लेते हुए उसे बंद करने का ऐलान किया है। सीएम खट्टर ने ये ऐलान करनाल में आयोजित साइक्लोथॉन यात्रा के समापन समारोह के दौरान लिया। इसके अलावा सीएम ने यहां कई बड़ी घोषणाएं भी की।
सीएम ने शियर किया वीडियो
हरियाणा मुख्यमंत्री की ऑफिसियल सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर वीडियो शेयर शेयर करते हुए लिखा गया कि, नशे के विरुद्ध लड़ाई में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा में व्यावसायिक हुक्का बार को बैन करने का ऐलान किया है। हरियाणवी संस्कृति के “परंपरागत हुक्का” पर यह नियम लागू नहीं होगा। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने सीएम खट्टर को पत्र लिखकर राज्य में होटल, रेस्तरां, बार और नाइट क्लबों में ग्राहकों को ‘हुक्का’ परोसने पर बैन लगाने की मांग की थी।
ज्ञानचंद गुप्ता ने की थी बैन करने की मांग
सीएम खट्टर को पत्र लिखते हुए ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि हरियाणा के सीमावर्ती इलाकों में इस तरह के बैन लगाए जाने से इस व्यापार से जुड़े लोग पंचकुला और हरियाणा के अन्य जिलों में अपना अनैतिक कारोबार स्थापित करने की कोशिश कर सकते हैं। इसलिए हरियाणा में भी एक सख्त कानून बनाया जाना चाहिए। पत्र में लिखा कि जिसके तहत ऐसे कारोबार में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके।
ALSO READ-
- MP Election: बीजेपी की दूसरी सूची से परिवारवाद को झटका, कितने मंत्री-सांसद लड़ेंगे चुनाव? जानिए पूरी डिटेल
- Asian Games 2023 India’s Schedule 26th September: एशियन गेम्स में अब तक भारत ने 2 गोल्ड पर मारी बाजी, जानें आज के खेल का शेड्यूल