इंडिया न्यूज, Haryana News। Wrestling Competition : हरियाणा ने आज फिर कुश्ती में कमाल कर दिया और कुश्ती के 6 इवेंट में राज्य के खिलाड़ियों ने कुल 9 मैडल हासिल किए, जिसमें तीन गोल्ड, दो सिल्वर तथा चार कांस्य पदक हैं। हरियाणा ने अंक तालिका में अपने आपको सबसे ऊपर बनाए रखा है।
अगर हम आज कुश्ती में गोल्ड मैडल की बात करें तो 71 किलोग्राम वर्ग में ग्रिको रोमन स्टाइल में हरियाणा के अंकित गुलिया ने जहां गोल्ड हासिल किया तो वहीं दूसरी ओर 80 किलोग्राम वर्ग में अंकित ने भी गोल्ड पदक पर अपना कब्जा जमाया।
हरियाणा की छोरियों ने भी किया कमाल
इधर हरियाणा की छोरियों ने भी कमाल कर दिखाया और 69 किलोग्राम में बूमन रैसलिंग (Wrestling Competition ) स्टाइल में किरण हुड्डा ने गोल्ड मैडल लिया है।
राज्य के कुश्ती खिलाड़ियों ने दो सिल्वर पदकों को अपने कब्जे में लिया जिसमें 71 किलोग्राम वर्ग में ग्रिको रोमन स्टाइल में अमन ने और 49 किलोग्राम वर्ग में बूमन रेसलिंग स्टाइल में कोमल ने भी रजत पदक पर अपना कब्जा जमाया।
खिलाडियों ने इन पदकों पर किया कब्जा
हरियाणा के कुश्ती (Wrestling Competition ) के खिलाडियों ने आज चार कांस्य पदक प्राप्त करने में कामयाबी हासिल की। इसमें 51 किलोग्राम वर्ग में फ्री स्टाइल में अमन ने कांस्य, 65 किलोग्राम वर्ग में फ्री स्टाइल में सौरभ ने कांस्य, 80 किलोग्राम वर्ग में ग्रिको रोमन स्टाइल में चिराग दलाल ने भी कांस्य पदक हासिल किया। ऐसे ही, 69 किलोग्राम वर्ग में बूमन रेसलिंग स्टाइल में सृष्टि ने कांस्य पदक प्राप्त किया।
ये भी पढ़े : खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 में पहली बार शामिल किए ये 5 परंपरागत खेल, जानें इनके नाम
ये भी पढ़े : खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 में हरियाणा की छोरियों ने गाड्डया लठ, कबड्डी में जीता गोल्ड मैडल
ये भी पढ़े : खेलो इंडिया यूथ गेम्स, गतका प्रतियोगिता, 16 राज्यों के 250 से अधिक खिलाड़ी, 64 पदकों के लिए 3 दिन मुकाबले
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube