India News (इंडिया न्यूज), Haryana Youtuber Jyoti Malhotra: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद भारत-पाक तनाव बढ़ गया है। भारत सुरक्षा को लेकर हर कदम फूंक-फूंक कर रख रहा है। इस बीच भारत से कई जासूस को भी गिरफ्तार किया गया है, जो पाकिस्तान के लिए जासूसी करते थे। हरियाणा के युट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को भी पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। जब से गिरफ्तारी हुई है तब से एक के बाद एक कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। हरियाणा पुलिस के मुताबिक ज्योति पाकिस्तानी इंटेलिजेंस से जुड़ी हुई थी और उसके सभी दौरे पाकिस्तानी इंटेलिजेंस एजेंसी तय करती थी।
मोबाइल फोन की जांच में हुआ ये खुलासा
ज्योति से सीधे तौर पर पाकिस्तानी इंटेलिजेंस ऑपरेटिव (पीआईओ) में वरिष्ठ अधिकारी शाकिर उर्फ राणा शाहबाज निपटता था। शाकिर ज्योति मल्होत्रा को टास्क देता था। वहीं ज्योति भारत में अपने साथियों की मदद से उस टास्क को पूरा करती थी। ज्योति के मोबाइल फोन की जांच में पता चला है कि वह एक नंबर पर सबसे ज्यादा बात करती थी। यह नंबर जाट रंधावा नाम के व्यक्ति का था। पुलिस ने जब इस व्यक्ति के बारे में जांच की तो पता चला कि यह जाट रंधावा कोई और नहीं बल्कि पाकिस्तानी इंटेलिजेंस ऑपरेटिव का वरिष्ठ अधिकारी शाकिर है।
हिसार के डीएसपी ने क्या कहा?
डीएसपी हिसार कमलजीत ने बताया कि शाकिर नाम पर शक के डर से ज्योति ने उसका नाम जाट रंधावा सेव कर रखा था। ज्योति शाकिर से व्हाट्सएप पर कम और स्नैप चैट और टेलीग्राम पर ज्यादा बात करती थी। इन दोनों माध्यमों से वह शाकिर को सूचनाएं भेजती थी। हिसार पुलिस के अनुसार, ज्योति की मुलाकात पाकिस्तानी दूतावास के एक अधिकारी दानिश के माध्यम से शाकिर से हुई थी। ज्योति की दानिश से पहली मुलाकात उस समय हुई थी, जब वह पाकिस्तान जाने के लिए वीजा के लिए आवेदन करने गई थी। ज्योति ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि दानिश ने उसे पहली नजर में ही समझ लिया और दस मिनट की बातचीत में उसे पाकिस्तान के लिए काम करने के लिए राजी कर लिया। चूंकि ज्योति पहले से ही लग्जरी लाइफ की शौकीन थी, इसलिए उसने भी बिना देर किए इस ऑफर को लपक लिया।
सेना की जासूसी करता था अरमान
पुलिस के अनुसार ज्योति ने देश के विभिन्न हिस्सों में सैन्य ठिकानों पर नजर रखने और वहां से खुफिया सूचनाएं जुटाने की जिम्मेदारी नूंह मेवात जिले के राजाका गांव निवासी अरमान को दे रखी थी। ज्योति की सूचना पर नूंह मेवात पुलिस ने अरमान को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके मोबाइल से काफी फोटो, वीडियो और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है। ज्यादातर फोटो और वीडियो गुरुग्राम के आयुध डिपो और अन्य संवेदनशील स्थानों से संबंधित हैं। पुलिस ने अरमान का मोबाइल और लैपटॉप जब्त कर फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है।
AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी से कर दी बड़ी मांग, जाने सरकार से क्यों कहा – यही है सही समय
मोबाइल-लैपटॉप की हो रही जांच
हिसार डीएसपी कमलजीत के अनुसार ज्योति मल्होत्रा को कोर्ट में पेश कर पांच दिन की कस्टडी रिमांड पर लिया गया है। उसका मोबाइल फोन और लैपटॉप भी जब्त कर फोरेंसिक लैब भेजा गया है। पुलिस उससे डिलीट किए गए डाटा को रिकवर करने का प्रयास कर रही है। इससे पता चलेगा कि उसने दुश्मन देश को क्या-क्या सूचनाएं भेजी हैं। उन्होंने बताया कि ज्योति के फोन और लैपटॉप की प्रारंभिक जांच से यह स्पष्ट हो गया है कि वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के लिए काम करती थी। इस संबंध में पुलिस को पर्याप्त सबूत भी मिले हैं।