India News (इंड्या न्यूज),Hathras Stampede: उत्तर प्रदेश के हाथरस में सत्संग के बाद मची भगदड़ के शिकार लोगों के शवों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है। इसमें खुलासा हुआ है कि सीने में चोट, दम घुटने और पसलियों में चोट के कारण खून का थक्का जमने से उनकी मौत हुई है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलराई गांव में मंगलवार को धार्मिक समागम में मची भगदड़ में 121 लोगों की मौत के बाद 21 शवों को आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल लाया गया। आगरा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार लोगों की मौत खून का थक्का जमने, दम घुटने और पसलियों में चोट के कारण हुई है।
परिजनों को सौंपे गए शव
उन्होंने बताया कि मथुरा, आगरा, पीलीभीत, कासगंज और अलीगढ़ आदि स्थानों से 21 लोगों के शव एसएन मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल लाए गए और डॉक्टरों की एक टीम ने उनका पोस्टमार्टम किया। मंगलवार रात जैसे ही शव पोस्टमार्टम स्थल पर पहुंचने लगे, पीड़ितों के परिजन वहां जुटने लगे। पोस्टमार्टम के बाद शवों को पीड़ितों के परिजनों को सौंप दिया गया।
Cabinet Committees: मोदी सरकार 3.0 के तहत कैबिनेट समितियों का एलान, देखें पूरी सूची
सीएम ने न्यायिक जांच की घोषणा की
इससे पहले बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भगदड़ की घटना में साजिश की आशंका जताते हुए इसकी न्यायिक जांच की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने हाथरस में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सिकंदराराऊ में मंगलवार को ‘नारायण साकार विश्व हरि भोले बाबा’ के सत्संग के बाद मची भगदड़ में 121 लोगों की मौत के मामले में हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज की अगुवाई में न्यायिक जांच कराई जाएगी और आज ही इसकी अधिसूचना जारी कर दी जाएगी।
साजिश की जताई आशंका
उन्होंने घटना में साजिश की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘यह हादसा था या साजिश और अगर साजिश थी तो इसमें कौन शामिल है। इन सभी पहलुओं को जानने के लिए हम न्यायिक जांच भी कराएंगे जो हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में कराई जाएगी।
Cabinet Committees: मोदी सरकार 3.0 के तहत कैबिनेट समितियों का एलान, देखें पूरी सूची