Havoc of Fog in Uttar Pradesh
इंडिया न्यूज़, गोरखपुर:
Havoc of Fog in Uttar Pradesh गोरखपुर (Gorakhpur) में आज सुबह कोहरे के कारण बारातियों से भरी एक गाड़ी का बस से एक्सीडेंट हो गया। यह हादसा हाटा बाजार के नजदीक हुआ है। इस हादसे में कार में बैठी तीन सवारियों की मौत हो गई है जो कि बड़हलगंज के कोहिला गांव के रहने वाले थे। बताया जा रहा है कि सभी 8 घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया था। जहां उपचार के दौरान 2 लोगों ने दम तोड़ दिया। अन्य का उपचार अस्पताल में जारी है।
Havoc of Fog in Uttar Pradesh
मातम में बदलीं खुशियां
जानकारी के अनुसार बारात वापस लौट रही थी, उस समय बरातियों से भरी एक गाड़ी जैसे ही हाटा बाजार के नजदीक पुल के पास पहुंची तो सामने से आ रही रोड़वेज की बस से भिड़ गई। जिसके कारण तीन बरातियों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही खुशियों वाले घर में मातम पसर गया।
Havoc of Fog in Uttar Pradesh
Read More: Road Accident in Panipat हरियाणा रोडवेज की बस ट्रक से टकराई एक की मौत 15 सवारियां घायल
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही इलाका पुलिस दुर्घटनास्थल पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस के अनुसार हादसा घने कोहरे के कारण हुआ है। पुलिस अधिकारी ने हमने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है और आगे की तफ्तीश जारी है।
Havoc of Fog in Uttar Pradesh