India News (इंडिया न्यूज), BJP Leader Murder: भारत के वरिष्ठ नेता गुलफाम सिंह यादव की हत्या जहरीला इंजेक्शन लगाकर की गई। सोमवार दोपहर मोटरसाइकिल सवार तीन लोग उनके पास पहुंचे। उन्होंने उनसे बातचीत की और एक आरोपी ने उनके पेट में इंजेक्शन लगा दिया। इसके बाद गुलफाम ने भाग रहे आरोपियों का पीछा भी किया, लेकिन चंद कदम चलने के बाद वह बेहोश हो गया। अलीगढ़ ले जाते समय उसकी मौत हो गई। अलीगढ़ में शव का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों को पेट पर छोटा सा छेद मिला। इसके आसपास की त्वचा नीली पड़ गई थी। इससे इंजेक्शन में जहर होने का संदेह पैदा हो गया है। घटना के पीछे राजनीतिक रंजिश के भी कयास लगाए जा रहे हैं। 

क्या है पूरा मामला?

उत्तर प्रदेश के संभल जिले के दवथरा हिमांचल गांव में भाजपा नेता का घेर (पशुओं के रहने का स्थान) उनके घर से तीन सौ मीटर की दूरी पर है। घेरे में दो मजदूर निर्माण कार्य में लगे थे। मोटरसाइकिल पर आए तीनों आरोपियों ने गुलफाम यादव को नमस्ते किया। इसके बाद बदमाशों में से एक घेरा से बाहर चला गया। दो उसके पास बैठ गए। पांच मिनट बाद आरोपियों में से एक ने भाजपा नेता के पेट में इंजेक्शन लगा दिया और दोनों भाग गए। गुलफाम यादव भी चिल्लाता हुआ भाग गया। आरोपियों का एक साथी पहले से ही मोटरसाइकिल स्टार्ट करके खड़ा था। परिजन उसे अलीगढ़ ले गए, लेकिन रास्ते में ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई।

बजट सत्र के तीसरे दिन खुलेगा कांग्रेस के काले कारनामों का चिट्ठा, सरकार पेश करेगी CAG रिपोर्ट, मचेगा बवाल

भाजपा नेता के बेटे ने दिया ये संकेत

भाजपा नेता के बेटे दिव्य प्रकाश ने संकेत दिया है कि उन्हें हत्यारों के बारे में जानकारी है। उनका कहना है कि गांव लौटने के बाद एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि भाजपा नेता की हत्या जहरीला पदार्थ देकर की गई है। मौके से आरोपियों का हेलमेट और सुई भी मिली है। उन्होंने कहा कि फोरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद जहर का पता चलेगा। गोली लगने की बात निराधार है। विसरा सुरक्षित कर लिया गया है और पुलिस की आठ टीमें सच्चाई उजागर करने में जुट गई हैं। मुरादाबाद के वरिष्ठ सर्जन डॉ. मगन मेहरोत्रा ​​का कहना है कि यह साइनाइड केमिकल हो सकता है। यह शरीर में खून में ऑक्सीजन के प्रवाह की क्षमता को खत्म कर देता है।

10 साल के मासूम बच्चे पर बैठ गई 154 किलो की मां, 5 मिनट में तड़पते हुए निकल गई सांसें, पुलिस के सामने बेशर्मी में कबूला अपना कांड