गेंदा का फूल
गेंदे के फूलों की खुशबू बेहद अच्छी होती है पूजा और घर को सजाने के अलावा आप इस फूल का इस्तेमाल बालों को वॉश करने के लिए भी कर सकती हैं।
क्या चाहिए?
3 कप गर्म पानी
1 मुट्ठी फ्रेश और सूखे गेंदा के फूल
क्या करें?
सबसे पहले 3 कप पानी को गर्म करें।
अब इसमें 1 मुट्ठी फ्रेश और सूखे गेंदा के फूल डालें।
कम से कम 1 घंटे तक फूल को पानी में भीगने दें।
1 घंटे बाद पानी को छान लें।
बालों में शैंपू लगाने के बाद एक बार इस पानी से हेयर वॉश कर लें।
इससे ऑयली बाल और डैंड्रफ की समस्या कम होने लगेगी।
मेथी के दाने का करें इस्तेमाल
मेथी के दाने का इस्तेमाल खाने में तड़का लगाने के लिए किया जाता है। मेथी की तासीर काफी गर्म होती है। इसलिए सर्दियों के दौरान इसका सेवन करने से फायदा मिलता है। आप किचन के अलावा अपने हेयर केयर रूटीन में इसे शामिल कर सकती हैं।
क्या चाहिए?
1 चम्मच मेथी
2 कप ठंडा पानी
क्या करें?
चम्मच मेथी के दाने को पीस लें।
2 कप ठंडे पानी में रातभर इसे भीगने के लिए रख दें।
अब पानी को छलनी से छान लें।
अब अपने बालों को शैंपू से धो लें।
आखिर में इस पानी से भी हेयर वॉश करें।
बालों को मेथी के पानी से धोने के बाद स्कैल्प साफ रहेगा। साथ ही आप जूं और इंफेक्शन की समस्या से भी बच रहेंगी।