India News (इंडिया न्यूज),Waqf Amendment Bill: आज संसद भवन के गेट पर वक्फ बिल(Waqf Amendment Bill) पर बनी जेपीसी के चेयरमैन जगदंबिका पाल और कल्याण बनर्जी के बीच तीखी तकरार होते होते बची।तृणमूल कांग्रेस नेता कल्याण बनर्जी संसद भवन के गेट पर जगदंबिका पाल को देखते ही भड़क गए और जोर जोर से चिल्लाने लगे कहने लगे कि जगदंबिका पाल को किसने जेपीसी का चेयरमैन बना दिया इसको कुछ भी नहीं आता किसी कानून की जानकारी भी नहीं है।

गौरतलब हैं कि कल्याण बनर्जी का गुस्सा इस बात को लेकर था, कि जेपीसी ने विपक्ष के सभी 44 संशोधनों को ठुकरा दिया था विपक्ष की कोई बात सुने बगैर जेपीसी ने अपनी रिपोर्ट स्पीकर ओम बिरला को सौंप दी थी।
जेपीसी की बैठक में भी कल्याण बनर्जी ने पानी की कांच की बोतल तोड़ कर जगदंबिका पाल पर फेक दी थी

स्कूल के बाथरूम में CCTV कैमरा, ऑफिस से होती थी मॉनिटरिंग, प्रिंसिपल ने किया चौकाने वाला खुलासा