बड़े शहरों में जाम का मामला आम हो गया है आए दिन जाम के मामलें बढ़ते ही जा रहें । ठंड के मौसम में जाम  में और अधिक इजाफा होना लााजमी है। बता दें ग्रेटर नोएडा एनएच 91 दादरी लुहारर्ली टोल प्लाजा पर भीषण लंबे जाम ने लोगो को परेशान कर दिया। बता दें जाम की वजह से सैकड़ो वाहन और लोग कई घंटों से फंसे हुए हैं।

इस बात  में कोई दो राय नहीं है कि लुहारर्ली टोल प्लाजा पर जाम लगना अब आम बात हो गया है। बता दें टोल प्लाजा से हर रोज लाखों वाहन वाहन गुजरते हैं।