India News (इंडिया न्यूज), Red warning issued in Delhi NCR:दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद समेत एनसीआर के कई इलाकों में तेज आंधी के साथ बारिश हुई। ठंडी हवाओं ने दिल्ली-एनसीआर को गर्मी से राहत दी है। हालांकि तेज आंधी और बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। दिल्ली के कई इलाकों में भारी बारिश के कारण काफी जलभराव हो गया है। जिसके कारण कार पानी में डूब गई। आपको बता दें कि मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर को लेकर पहले ही रेड अलर्ट जारी कर दिया था।
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की थी कि दिल्ली एनसीआर में हल्की से मध्यम बारिश के अलावा बिजली, ओलावृष्टि, 60 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। तेज हवाओं के साथ शुरू हुई भारी बारिश आपको बता दें कि शनिवार देर रात मौसम विभाग के अलर्ट के कुछ ही घंटों के अंदर करीब दो बजे मौसम का मिजाज बदल गया और दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश शुरू हो गई। इसके अलावा महाराष्ट्र में भी मौसम बदला और वहां भी बारिश हुई। जबकि गुरुग्राम, फरीदाबाद और गाजियाबाद में बूंदाबांदी और आंधी भी देखने को मिली।
रेड अलर्ट जारी
दरअसल, आईएमडी ने शनिवार रात को अगले 2 से 3 घंटों के लिए रेड अलर्ट जारी किया था और कहा था कि दिल्ली-एनसीआर में मौसम फिर से बिगड़ने वाला है। बारिश के साथ तेज आंधी, बिजली और ओलावृष्टि का अनुमान लगाया गया था। साथ ही 60-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की भी संभावना जताई गई थी, जिससे लोगों को सावधान रहने की जरूरत है।
‘भीषण तूफान का संकेत
आईएमडी के मुताबिक, नाउकास्ट सिस्टम की रडार इमेजरी में बो इको दिखाई दे रहा है। जो कि भीषण तूफान का संकेत है। मौसम विशेषज्ञों ने बताया कि यह तूफान पहले की तुलना में थोड़ा धीमा चल रहा है। लेकिन इसका असर व्यापक और शक्तिशाली हो सकता है।
अगले हफ्ते कैसा रहेगा मौसम?
इससे पहले मौसम विभाग ने 25 और 26 मई को आंशिक रूप से बादल छाए रहने, जबकि 27 और 28 मई को हल्की बारिश और तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया था। 29 मई को आंशिक रूप से बादल छाए रहने की भी संभावना है। इस दौरान तापमान में ज्यादा बढ़ोतरी नहीं होगी। आईएमडी के मुताबिक तापमान 37-40 डिग्री के बीच रहेगा।