India News (इंडिया न्यूज़), Weather Update: देश में कई राज्यों में लगातारा भारी बारिश हो रही है। वहीं कुछ-कुछ जगहों पर धूप निकली हुई है। IMD ने बताया कि देश में मौसम का हाल कैसा रहेगा। अगले 5 दिनों के लिए IMD ने मौसम की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, महाराष्ट्र, ओडिशा और गुजरात में आने वाले दिनों में बाढ़ के हालत से जूझ रहे। हिमाचल प्रदेश जैसे राज्यों के लिए राहत की कोई भी आशंका नहीं है।
IMD ने जताई बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, मध्य प्रदेश और उसके आस-पास के इलाकों में मध्यम और आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश का अनुमान लगाया है। भारी बारिश के कारण ओडिशा और महाराष्ट्र के इलाकों में जलभराव लेकर चेतावनी जारी की है। 24 जुलाई तक ओडिशा में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। IMD के अनुसार, बंगाल की खाड़ी से राज्य के कुछ इलाकों में बने कम दबाव के क्षेत्र बनने की वजह से बारिश होने की उम्मीद काफी ज्यादा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कालाहांडी, गजपति मलकानगिरी, कंधमाल, कोरापुट और नबरंगपुर जिलों में संभावित लैंडस्लाइड के खतरे को देखते हुए एहतियाती कदम उठाने को लेकर चेतावनी जारी की गई है।
इन राज्यों में कैसा रहेगा मौसम
वहीं अगर गुजरात के तटीय राज्यों की बात की जाए तो अगल-अलग जगहों पर अगले 5 दिनों तक भारी बारिश की संभावना है। गुजरात के लिए IMD ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा मुंबई में भी शनिवार को बारिश की चेतावनी जारी की गई है। शनिवार तक महाराष्ट्र के पालघर और ठाणे में स्कूल बंद रहेंगे। साथ ही पूणे में भी स्कूल बंद करने को लेकर आदेश जारी किया गया है। इसके साथ ही अगर उत्तर प्रदेश की बात करें तो पूर्वी और पश्चिमी यूपी में 24 जुलाई को भारी बारिश की आशंका है।
- पेट्रोल-डीजल के नए दाम जारी, जानें आपके शहर में आज कितनी है कीमत
- आज पीएम मोदी-श्रीलंकाई राष्ट्रपति विक्रमसिंघे के बीच होगी वार्ता, इन अहम मुद्दों पर होगी चर्चा