India News (इंडिया न्यूज़), Panchayat Election Counting, कोलकाता: पश्चिम बंगाल में हुए त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर मंगलवार को जारी मतगणना में 8000 से अधिक ग्राम पंचायत सीट पर तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार आगे चल रहे है। जबकि सिर्फ 1,151 सीट पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार आगे हैं. राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) की तरफ से यह जानकारी दी गई है। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) 400 से अधिक ग्राम पंचायत सीट पर आगे, जबकि उसकी सहयोगी कांग्रेस 110 ग्राम पंचायत सीट पर आगे चल रही है।

जगह-जगह हुआ बवाल

मालदा के सोवानगर ग्राम पंचायत में एक मतगणना केंद्र पर उस समय हंगामा मच गया जब एक उम्मीदवार के पति ने कथित तौर पर यहां से मतपेटी लेकर भागने का प्रयास किया। पुलिस ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। वही कूचबिहार के फलीमारी ग्राम पंचायत में एक मतगणना केंद्र पर कथित तौर पर एक टीएमसी उम्मीदवार द्वारा मतपत्रों पर स्याही और पानी फेंके जाने के बाद हंगामा हो गया।

डायमंड हार्बर में चले बम

उत्तर 24 परगना जिलें में वोटों की गिनती के बीच सुरक्षाकर्मियों ने बैरकपुर के एक मतगणना केंद्र से भाजपा उम्मीदवार बरुण सुंदर को खींचकर बाहर निकाल दिया। इसपर यहां तनाव बढ़ गया। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने आज सुबह दक्षिण 24 परगना में एक मतगणना केंद्र का दौरा भी किया। पश्चिम बंगाल के डायमंड हार्बर में एक मतगणना केंद्र के बाहर देशी बम फेंका गया जिसके बाद इलाके में धूआं -धूआं फैल गया।

133 लोगों ने असम में शरण ली

असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट करके बताया कि कल, पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव में हिंसा के कारण अपनी जान के डर से 133 लोगों ने असम के धुबरी जिले में शरण मांगी। हमने उन्हें एक राहत शिविर में आश्रय के साथ-साथ भोजन भी और चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराया है। पंचायत चुनाव के मतगणना में कड़े सुरक्षा के इंताजाम किए गए है। 59000 हजार केंद्रीय बलों के जवानों को लगाया गया है लेकिन फिर भी हिंसा हो रही है। चुनाव शुरू होने से अब तक 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

यह भी पढ़े-