Heroin Worth 400 Crores Seized from Pakistani Boat संयुक्त टीम ने 6 लोग किए गिरफ्तार
इंडिया न्यूज़, अहमदाबाद:
Heroin Worth 400 Crores Seized from Pakistani Boat: पाकिस्तान लगातार लताड़ के बाद भी अपनी औझी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। कभी कश्मीर तो कभी पंजाब में ड्रोन के जरिए अपने नापाक मंसूबों को पूरा करने के लिए हरकतें करता रहा है। इस बार गुजरात में पाकिस्तानी नाव को भारतीय तट रक्षकों ने भारी मात्रा में नशे की खेप ले जा रहे 6 लोगों को धर दबोचा है।
Heroin Worth 400 Crores Seized from Pakistani Boat
संयुक्त टीम ने की कार्रवाई drug smuggling busted
Heroin Worth 400 Crores Seized from Pakistani Boat: भारतीय तट रक्षक दल को सूचना मिली थी कि कुछ लोग नशे की खेप लेकर पहुंचने वाले हैं। इस दौरान तट रक्षक दल और गुजरात आतंकवाद निरोधी दस्ते ने एक नाव जो कि मछली पकड़ने वाली एक नाव को कब्जे में लेकर जब जांच की तो उसमें से करीब 77 किलो हेरोइन की खेप पकड़ ली। इस दौरान नाव में सवार सभी लोगों को हिरासत में ले लिया गया।
संयुक्त टीम ने की कार्रवाई
पहले भी हो चुकी है इस प्रकार की कोशिश 6 arrested with heroin worth crores
Heroin Worth 400 Crores Seized from Pakistani Boat: जानकार बताते हैं कि पाकिस्तान की ओर से पहले भी इस प्रकार की कोशिशें की जाती रही हैं। लेकिन हर बार देश की सीमाओं की सुरक्षा कर रहे देश के प्रहरियों ने देश विरोधी ताकतों के मंसूबों को नाकाम किया है। इस बार भी मछली पकड़ने वाली नाव का सहारा लेकर नशे की बड़ी खेप भारत में भेजने की कोशिश विफल कर दी गई।
संयुक्त टीम ने की कार्रवाई
Read More: Pakistani Drone गुरदासपुर सेक्टर में फिर दिखा ड्रोन