India News (इंडिया न्यूज़), Himachal: हिमाचल के कुल्लू में गडसा घाटी क्षेत्र में अचानक बादल फट गया। जिसके बाद भारी बारिश और बाढ़ से चलते कई घर क्षतिग्रस्त हो गए। बादल फटने की जानकारी देते हुए कुल्लू के उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने कहा कि सुबह 4 बजे यहां बादल फटा है। अभी भी पानी का बहाव बहुत तेज़ है।
उन्होंने कहा कि इससे 23 परिवार प्रभावित हुए हैं, जिसमें से 5 परिवारों के घर बाढ़ में पूरी तरह से नष्ट हो गए हैं। बाकी 18 परिवारों के घर आंशिक रूप से नष्ट हुए हैं। सभी को 10 लाख रूपए की राहत दी गई है, 20 परिवारों को राशन दिया गया है। अब इनके पुनर्वास के इंतज़ाम किए जा रहे हैं।
बता दें कि हिमाचल में बीते सप्ताह भारी बारिश के चलते बाढ़ और लैडस्लाइड की वजह से काफी जान-माल की हानी हुई थी। सरकार की माने तो इस तबाही की वजह के करीब 6 हजार करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ था। वहीं, मौसम विभाग की माने तो अभी भी पूरे प्रदेश में बारिश की संभावना है। इसके लिए मौसम विभाग ने ऑरेज अलर्ट भी जारी कर दिया है।
- 27-28 जुलाई को पीएम मोदी राजस्थान और गुजरात का दौरा करेंगे, जानें पूरा कार्यक्रम
- बड़े भाई ने जमीनी विवाद में की अपने ही दो भाइयों की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या, पिता की हालत गंभीर