India News (इंडिया न्यूज), Himani Murder Case : कांग्रेस नेत्री हिमानी नरवाल की लाश सूटकेस में मिलने से हरियाणा के साथ-साथ दिल्ली की भी राजनीति गरमा गई है। भारत जोड़ो यात्रा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ दिखने वाली हिमानी नरवाल केस में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि कांग्रेस नेत्री के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि हिमानी नरवाल को मौत से पहले खूब पीटा गया। फिर उनकी गला घोंटकर हत्या की गई। फिलहाल पुलिस हर एंगल से इस मामले की जांच कर रही है। लेकिन हिमानी नरवाल की मां सविता ने पार्टी के किसी नेता पर हत्या का आरोप लगाया है। इस आरोप से मामला और भी ज्यादा उलझ गया है।
हिमानी नरवाल की मां ने कर दिया बड़ा खुलासा
हिमानी नरवाल की मां सविता ने बेटी की हत्या के मामले में बड़ा दावा किया है। उन्होंने बेटी की हत्या कर शव सूटकेस में भरकर फेंकने का आरोप लगाया है, इसके अलावा हत्या के पीछे रंजिश का भी शक जताया है। हिमानी नरवाल की मां ने कहा कि मेरी बेटी से लोग रंजिश रखते थे। लोगों को लगता था कि ये इतनी छोटी सी उम्र में कैसे इतनी आगे निकल गई। उन्होंने बेटी की हत्या के पीछे पार्टी के किसी सदस्य के ऊपर भी शक जताया है।
यही नहीं जब उनसे पूछा गया कि हत्या के पीछे कौन हो सकता है? इस पर हिमानी की मां ने कहा कि मैं तो किसी को जानती नहीं हूं, लेकिन पार्टी के बहुत से लोग मेरे घर आते थे। ऐसे में इसके पीछे किसी का भी हाथ हो सकता है। सरकार और प्रशासन से अनुरोध है कि वो मेरी बेटी को न्याय दिलवाएं।
‘एक नहीं कई लोग थे शामिल’, अब हिमानी की नानी का बयान आया सामने, प्रशासन हुआ अलर्ट
चुनाव और पार्टी ने मेरी बेटी की जान ले ली
हिमानी नरवाल की मां ने आगे बताया कि मैं बेटी (हिमानी) के साथ 27 फरवरी की शाम 4 बजे तक थी। इसके बाद मैं घर से गई। 28 को फोन किया तो फोन बंद आ रहा था। काठमंडी में एक प्रोग्राम था, जिसमें हुड्डा साहब आने वाले थे। उस प्रोग्राम में उसे जाना भी था। मां ने बताया कि बेटी पिछले 10 वर्षों से कांग्रेस से जुड़ी थी। मेरी बेटी साफ-सुथरी राजनीति करना चाहती थी। मां ने कहा कि चुनाव और पार्टी ने मेरी बेटी की जान ले ली। मां सविता ने भूपिंदर हुड्डा की पत्नी पर फोन नहीं उठाने का आरोप लगाया।
बता दें कि रोहतक के सांपला कस्बा के बस स्टैंड के पास 1 मार्च की सुबह नीले रंग का लावारिस सूटकेस मिला था। पुलिस ने जब सूटकेस खोला तो उसमें एक युवती का शव था। बाद में बॉडी के पहचान कांग्रेस नेत्री हिमानी नरवाल के तौर पर हुई थी।
कांग्रेस नेता हिमानी के बिस्तर तक कैसे पहुंचा एक मामूली मोबाइल मैकेनिक? पूरा मामला जान उड़ जाएगा होश