India News (इंडिया न्यूज), Himani Narwal Murder Case : हरियाणा कांग्रेस की नेता हिमानी नरवाल की हत्या के आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। जानकारी के मुताबिक आरोपी ने खुद को देर रात नागलोई थाने में सरेंडर किया। आरोपी की पहचान सचिन के रूप में हुई है। गिरफ्तारी के बाद आरोपी सचिन के साथ की गई जांच में कई चौंकाने वाले खुलासे सामने आए हैं। हिमानी नरवाल का हत्यारा बहादुरगढ़ के नजदीक के गांव का रहने वाला है। पुलिस को आरोपी सचिन के पास से हिमानी का मोबाइल फोन और ज्वेलरी बरामद हुई है।
वहीं शुरूआती जांच में सचिन ने कबुला है कि हिमानी की हत्या उसके घर पर ही की गई थी। हत्या के बाद शव को सूटकेस में डालकर ले गया था। आरोपी ने बताया कि हिमानी के साथ काफी समय से वह रिलेशनशिप में रह रहा था।

‘हिमानी कर रही थी ब्लैकमेल’

पुलिस जांच में आरोपी सचिन ने खुद को हिमानी का ब्वॉयफ्रेंड बताया। सचिन ने दावा किया कि हिमानी उसे ब्लैकमेल कर रही थी। सचिन ने ये भी कहा कि वह हिमानी को काफी पैसे भी दे चुका था और वह बार-बार ज्यादा पैसे की डिमांड कर रही थी। इसके अलावा हरियाणा पुलिस के सूत्रों ने दावा किया है कि हिमानी और सचिन एक-दूसरे को करीब एक साल से जानते थे। सचिन हिमानी से मिलने उसके घर जाता था और वहीं रहता था। हत्या के कारणों को जानने के लिए पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है। सचिन ने मोबाइल चार्जर के तार से कांग्रेस नेत्री की गला घोंटकर हत्या कर दी थी।
फिर वह दोबारा हिमानी के घर आया और शव को सूटकेस में भरकर ले गया। वह सूटकेस को पहले रिक्शा से और फिर बस से सांपला स्टैंड ले गया। सचिन शादीशुदा है। उसके दो बच्चे भी हैं। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

इस तरह की हुई हत्या

हिमानी बार-बार सचिन से पैसे मांग रही थी, सचिन ने उसे काफी समझाया, लेकिन हिमानी नहीं मानी। इस पर उसने घर में ही हिमानी की गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आरोपी बहादुरगढ़ के कनौदा गांव स्थित अपनी दुकान पर चला गया। कुछ रिपोर्ट्स की माने तो पुलिस को आरोपी सचिन के शरीर पर नाखूनों के निशान मिले हैं। ऐसा माना जा रहा है कि हिमानी ने अपने बचाव में सचिन को नोचने की कोशिश की थी।