India News (इंडिया न्यूज), Himanta on Congrees: असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कांग्रेस की तुलना गद्दार से की। अपने बयानों को लेकर चर्चा में बने रहने वाले बीजेपी के नेता हिमंत बिस्वा ने कहा कि कांग्रेस और गद्दार दो अलग-अलग शब्द नहीं एक ही शब्द है। बुधवार को राजस्थान के जोधपुर में बीजेपी की परिवर्तन यात्रा रैली पर सीएम हिमांत बिस्वा सरमा पहुंचे, जहां उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि “राहुल गांधी कहते हैं कि तेलंगाना में हमारी सरकार आने के बाद हम महिलाओं के बैंक खातों में 2500 रुपये डालेंगे। अगर आप तेलंगाना में यह वादा कर रहे हैं तो आप राजस्थान में ऐसा क्यों नहीं करते जहां पहले से ही आपकी सरकार है? कांग्रेस और गद्दार दो अलग-अलग शब्द नहीं एक ही शब्द है।”

बता दें कि साल के अंत तक राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने वाले है। ऐसे में प्रदेश की जमीन पर सियासत गर्मा गर्मी देखने को मिल रही है। बीजेपी में कांग्रेस को सत्ता से हटाने के लिए प्रदेश भर में चार परिवर्तन संकल्प यात्रों की शुरुआत की हैं। ये रथ यात्रा  2, 3, 4 और 5 सितंबर को प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से रवाना की गई हैं।

तेलंगाना में कांग्रेस ने दी 6 गारंटी

कांग्रेस ने रविवार को तेलंगाना में एक रैली का आयोजन किया। इस रैली में कांग्रेस ने प्रदेश के लोगों के सामने 2 गारंटियां रखी। इन गारंटियों में सरकार आने पर महिलाओं के खातों में 2500 रुपये महीना डालने और फ्री बस सेवा देना शामिल है। इस दौरान तेलंगाना में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी और सत्तधारी पार्टी बीआरएस पर भी निशाना साधा उन्होंने कहा कि बीजेपी और बीआरएस रिश्तेदार हैं।

5 राज्यों में होने है विधासभा चुनाव

गौरतलब है कि इस साल के अंत तक राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव होने है। इन चुनाव के लिए सभी पार्टियोंं ने एक दुसरे के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। राजस्थान में इस वक्त कांग्रेस की सरकार है। हालांकि बीजेपी राज्य में सत्ता स्थापित करनी की पूरी कोशिश में लगी है।

ये भी पढ़े-