India News (इंडिया न्यूज), Himanta Biswa Sarma on Bangladesh chicken neck: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बांग्लादेश को खुली चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर बांग्लादेश भारत के चिकन नेक पर बुरी नजर रखता है तो उसे यह भी याद रखना चाहिए कि उसके पास दो चिकन नेक हैं जो भारत से ज्यादा नाजुक हैं। अगर इसे काट दिया गया तो बांग्लादेश बर्बाद हो जाएगा। इंडियन एक्सप्रेस में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने रविवार को बांग्लादेश को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि उसके पास भी दो ‘चिकन नेक’ हैं जो भारत के ‘चिकन नेक’ कॉरिडोर से ज्यादा कमजोर हैं।

हिमंत बिस्वा सरमा ने किया ये पोस्ट

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘जो लोग ‘चिकन नेक कॉरिडोर’ को लेकर भारत को धमकी देते हैं, उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए कि बांग्लादेश में भी दो ऐसे संकरे कॉरिडोर हैं जो ज्यादा नाजुक हैं। उन्होंने आगे लिखा, पहला दक्षिण दिनाजपुर से दक्षिण पश्चिम गारो हिल्स तक 80 किलोमीटर लंबा नॉर्थ बांग्लादेश कॉरिडोर है, तो वहीं दूसरा 28 किलोमीटर लंबा चटगाँव कॉरिडोर है, जो दक्षिण त्रिपुरा से बंगाल की खाड़ी तक जाता है। यह कॉरिडोर, जो भारत के चिकन नेक से भी छोटा है, बांग्लादेश की आर्थिक राजधानी और राजनीतिक राजधानी को जोड़ने वाला एकमात्र मार्ग है। मैं सिर्फ भौगोलिक तथ्य पेश कर रहा हूं, जिसे कुछ लोग भूल जाते हैं।”

‘वे अलविदा कहें…’, MS Dhoni के रवैये पर यह क्या बोल गये पूर्व क्रिकेटर, मचा हडकंप

नीति आयोग की बैठक में सरमा ने उठाया ये मुद्दा

इससे पहले सरमा ने शनिवार को नीति आयोग की बैठक में भी पूर्वोत्तर की कनेक्टिविटी बढ़ाने का मुद्दा उठाया था। उनके कार्यालय के अनुसार, उन्होंने “समर्पित परिवहन और लॉजिस्टिक्स कॉरिडोर, अंतर्देशीय जलमार्गों के पुनर्जनन, महत्वपूर्ण रेलवे बुनियादी ढांचे, माल ढुलाई सब्सिडी और उद्योगों के लिए लंबी दूरी के प्रोत्साहन, उचित लागत समानीकरण तंत्र के साथ सस्ती और विश्वसनीय बिजली” की वकालत की।

यूनुस ने क्या कहा था?

आपको जानकारी के लिए बता दें कि, हिमंत का यह बयान बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस के उस बयान के दो महीने बाद आया है, जिसमें उन्होंने मार्च में चीन की अपनी यात्रा के दौरान कहा था कि बांग्लादेश भारत के सात ‘भूमि से घिरे’ पूर्वोत्तर राज्यों के लिए ‘समुद्र का एकमात्र संरक्षक’ है। यूनुस ने कहा था, चीन को यहां अपनी अर्थव्यवस्था का विस्तार करना चाहिए। जिसके बाद इस बयान को लेकर भारत में काफी हंगामा हुआ था। इसके बाद से ही सरमा लगातार ‘चिकन नेक’ कॉरिडोर को मजबूत करने पर जोर दे रहे हैं।

बताते चलें कि, भारत का चिकन नेक कॉरिडोर, जिसे सिलीगुड़ी कॉरिडोर के नाम से भी जाना जाता है, यह 22 किलोमीटर चौड़ी संकरी पट्टी है जो पूर्वोत्तर राज्यों को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ती है। बांग्लादेश आए दिन इस पर विवादित बयान देता रहता है।

कौन हैं अनुष्का यादव? जिनकी एक तस्वीर की वजह से 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित हो गए तेज प्रताप