India News (इंडिया न्यूज) Hindi Row: आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण के हिंदी भाषा पर दिए गए बयान पर सियासी जंग तेज हो गई है। अब इस सियासी जंग में एक्टर प्रकाश राज की एंट्री हो गई है। प्रकाश राज ने पवन कल्याण की आलोचना की है और उन पर दूसरों पर हिंदी भाषा थोपने का आरोप लगाया है।

प्रकाश राज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म x पर लिखा, “अपनी हिंदी भाषा हम पर मत थोपिए। यह किसी अन्य भाषा से नफरत करने के बारे में नहीं है। यह हमारी मातृभाषा, सांस्कृतिक पहचान और स्वाभिमान को बचाने के बारे में है। कोई कृपया करके पवन कल्याण को यह बात समझाए।”

‘शौहर ने होली में रंग नहीं लगाया…’, स्वरा भास्कर ने बेटी संग खेली होली तो बवाल काट गए यूजर्स, भड़की अभिनेत्री ने दिया ये जवाब

हिंदी भाषा को लेकर घमासान जारी

दरअसल, एमके स्टालिन के नेतृत्व वाली तमिलनाडु सरकार नई शिक्षा नीति के जरिए हिंदी थोपने का आरोप लगा रही है। इसे लेकर स्टालिन और डीएमके नेता लगातार केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे हैं। केंद्र भी इस विवाद पर लगातार जवाब दे रहा है।

हिंदी में डबिंग की परमिशन क्यों देते हैं? पवन कल्याण

इन सबके बीच, शनिवार को काकीनाडा के पीथमपुरम में अपनी पार्टी के 12वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए पवन कल्याण ने तमिलनाडु के नेताओं को पाखंडी करार दिया। उन्होंने पूछा कि वे तमिल फिल्मों को हिंदी में डब क्यों करने देते हैं?

पवन कल्याण ने कहा कि तमिलनाडु के नेता हिंदी का विरोध करते हैं, लेकिन वे आर्थिक लाभ के लिए तमिल फिल्मों को हिंदी में डब करने देते हैं। कल्याण ने पूछा, “मुझे समझ में नहीं आता कि कुछ लोग संस्कृत की आलोचना क्यों करते हैं? तमिलनाडु के नेता हिंदी का विरोध क्यों करते हैं, जबकि आर्थिक लाभ के लिए अपनी फिल्मों को हिंदी में डब करने की अनुमति देते हैं? वे बॉलीवुड से पैसा चाहते हैं, लेकिन हिंदी को अपनाने से मना करते हैं – यह किस तरह का तर्क है?’

प्रवेश वर्मा को साइड कर BJP ने रेखा गुप्‍ता को क्‍यों बनाया सीएम? महीनों बाद दिल्‍ली CM का बड़ा खुलासा, जो कहा काफी सरप्राइज है