India News (इंडिया न्यूज),Jammu and Kashmir:जम्मू-कश्मीर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां रामबन जिले के राजगढ़ इलाके में एक मुस्लिम परिवार के घर में हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियां मिलने से हर कोई हैरान है। कई लोग इसे चमत्कार के तौर पर देख रहे हैं।

दो महीने में पांच बार सांप ने डसा

आपको बता दें कि यह चमत्कार तब हुआ जब राजगढ़ के दूरदराज के गांव के रहने वाले लियाकत अली के घर में परेशानियां आने लगीं। उन्हें खुद दो महीने में पांच बार सांप ने डस लिया था। इसके बाद इतनी परेशानियां देखकर लियाकत अली ने वहां के एक पीर को बुलाया तो उसी पीर ने कहा कि तुम्हारे घर के अंदर कुछ दबा हुआ है, उसे खोदो।

खुदाई में निकली माता वैष्णो देवी की मूर्ति

फिर लियाकत अली ने यहां खुदाई की, कुछ फीट खुदाई करने के बाद उन्हें माता वैष्णो देवी की मूर्ति मिली, इसके साथ ही एक शिवलिंग और फिर लाफिंग बुद्धा भी मिले। लियाकत ने जब यह बात स्थानीय लोगों को बताई तो वे भी हैरान रह गए क्योंकि इस इलाके में ज्यादातर आबादी मुसलमानों की है।

दर्शन करने पहुंचे सैकड़ों लोग

ऐसी बात सामने आने के बाद अब सैकड़ों लोग इस चमत्कार को देखने और दर्शन करने के लिए वहां पहुंच रहे हैं। फिलहाल यहां पूजा-अर्चना शुरू कर दी गई है। प्रशासन से बात करने पर पता चला कि सुरक्षा के लिए यहां ग्राम रक्षा दल के सदस्यों को तैनात किया गया है, साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि ये मूर्तियां कितनी पुरानी हैं।

इलाके को लोगों ने कही यह बात

रामबन जिले में एक मुस्लिम के घर में हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियों का प्रकट होना अपने आप में किसी चमत्कार से कम नहीं है। स्थानीय लोगों ने कहा कि प्रशासन को यहां ध्यान देना चाहिए और माता वैष्णो देवी दरबार की तर्ज पर एक विशाल मंदिर का निर्माण किया जाना चाहिए, साथ ही यहां सड़क और अन्य जरूरी सुविधाएं भी मुहैया कराई जानी चाहिए ताकि दर्शन के इच्छुक श्रद्धालु यहां आकर इस चमत्कार को देख सकें।

नए साल की पहली सुबह बिना किसी को बताए किये गए ये 5 काम देते है आपको पूरे साल का धन लाभ, बस आना चाहिए सही तरीका?

Nitish Kumar Reddy के शतक ने तबाह कर दिया इन 2 खिलाड़ियों का करियर, एक तो जिता चुका है वर्ल्डकप