India News(इंडिया न्यूज),Hindu Muslim Divorce Rate: भारत में तलाक की खबरें अब आम हो गईं हैं। आय दिन किसी न किसी की तलाक की खबर सामने आती रहती हैं। वहीँ कई समय से भारत में तलाक की ख़बरें अधिक सुनने को मिल रही हैं। ऐसा अक्सर सेलिब्रिटीज की दुनिया में देखने को मिलता है। सेलिब्रिटीज के लिए तलाक करना और तुरंत नए रिश्ते में बंध जाना कोई बड़ी बात नहीं है। अगर उदाहरण के रूप में देखा जाए तो सैफ अली खान ने पहले अमृता राओ को तलाक दिया और फिर करीना कपूर से शादी कर ली। वहीँ अगर देखा जाए तो सेलिब्रिटीज में पिछले कुछ सालों में कई लोगों ने तलाक का फैसला लिया है। लेकिन सवाल उठता है कि देश में सबसे ज्यादा तलाक किस धर्म के लोग लेते हैं। हिंदू या मुस्लिम?
- किस धर्म में सबसे ज्यादा होता है तलाक?
- चौंकाने वाला खुलासा
किस धर्म में सबसे ज्यादा होता है तलाक?
जैसा की आप सभी जानते हैं कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है। इस देश में अलग अलग धर्म और जाति के लोग रहते हैं। वहीँ आपकी जानकारी के लिए बता दें भारत की कुल आबादी 140 करोड़ से ज्यादा है। वहीँ साल 2011 में हुई जनसंख्या के वक्त यह आबादी 121 करोड़ थी। वहीँ अगर साल 2011 की जनसंख्या के अनुसार हिंदुओं और मुसलामानों में तलाक की दर को देखा जाए तो इसमें मुस्लिम धर्म के लोग सबसे अधिक तलाक लेते हैं। वहीँ हर 1000 में से पांच महिलाएं तलाक लेती हैं। लेकिन अगर बात हिंदू की हो तो ये आकड़ा आधा है।लेकिन अलगाव की बात करें तो हजार मुस्लिम महिलाओं में 6.5% है।और चौंकाने वाली बात ये है कि, हिंदू महिलाओं में ये 6.9% है।
चौंकाने वाला खुलासा
हमने अपनी इस खबर में इस बारे में बताया कि हिन्दू और मुस्लिम धर्म में सबसे ज्यादा तलाक किस धर्म में होता है। लेकिन हकीकत तो ये है कि भारत में सबसे ज्यादा तलाक ना तो हिंदुओ में होता है और ना ही मुसलमानों में । बल्कि सबसे ज्यादा तलाक ईसाई और बौद्ध धर्म में होता है। जी हाँ, ईसाई और बौद्ध धर्म में तलाक की दर सबसे अधिक है। अलगाव के आंकड़ों के अनुसार ये हिंदुओं और मुसलमानों से काफी ज्यादा है।