India News (इंडिया न्यूज़), Ujjain Mahamandaleshwar Swami Premananda Maharaj Controversial Statement on Hindu Women: धार्मिक नगरी उज्जैन के बड़नगर रोड पर चल रही श्रीमद्भागवत कथा में महामंडलेश्वर स्वामी प्रेमानंद महाराज (Mahamandaleshwar Swami Premananda Maharaj) ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने हिंदू महिलाओं को चार-चार बच्चे पैदा करने की सलाह दी है। स्वामी प्रेमानंद ने एक समुदाय विशेष की जनसंख्या पर भी टिप्पणी की। इसके अलावा, उन्होंने महिलाओं को लेकर कहा कि महिलाएं अपना फिगर मेंटेन करने में बिजी रहती हैं, जबकि दूसरा समुदाय 8 बच्चे पैदा करने में बिजी रहता है।
महामंडलेश्वर स्वामी प्रेमानंद महाराज ने दिया विवादित बयान
पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के महामंडलेश्वर स्वामी प्रेमानंद महाराज इन दिनों बड़नगर रोड पर मोहनपुरा स्थित श्री बाबाधाम मंदिर (अर्जी वाले हनुमान 81 फीट) में श्रीमद्भागवत कथा सुना रहे हैं। कथा के दौरान महाराज जी ने उपस्थित लोगों से कहा कि हिंदुस्तान को हिंदुस्तान ही रहने दें। महिला श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अभी आपको यह अजीब लग रहा होगा कि हिंदू धर्म खतरे में है। लेकिन अब समय आ गया है जब आप सभी को सनातन संस्कृति को बचाने के लिए क्षत्राणी बनना होगा।
धर्म विशेष पर साधा निशाना
महामंडलेश्वर ने एक समुदाय विशेष पर निशाना साधते हुए कहा कि आज भले ही हम उन्हें अल्पसंख्यक कहते हैं, लेकिन वो दिन दूर नहीं जब हम भी कश्मीर की तरह अल्पसंख्यक हो जाएंगे। महामंडलेश्वर ने कथा के दौरान विवादित बयान दिया। उन्होंने कहा कि हिंदुओं को 4 बच्चे पैदा करने चाहिए। महिलाओं को कम से कम 4 बच्चे पैदा करने चाहिए। दूसरे समुदाय के लोग 8-8 बच्चे पैदा कर रहें हैं और हमारी माताएं अपने फिगर को मेनटेन करने को लेकर असमंजस में हैं। उन्होंने कहा कि अगर आपका लक्ष्य 2 बच्चे का है और आप 3 बच्चे पैदा कर रहे हैं, तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। क्योंकि हम आपके तीसरे बच्चे का ख्याल रखेंगे।
करोड़ो की कीमत में बिका दिवंगत Dilip Kumar का पाली हिल बंगला, जानें क्या है इसकी खासियत- India News
महामंडलेश्वर ने आगे कहा कि अब तक उत्तर प्रदेश का आधा हिस्सा जा चुका है, जिसमें करीब 17 जिले अब हिंदू नहीं रहे। यही हाल पश्चिम बंगाल का है, जहां के लोग भी इस समस्या से जूझ रहें हैं। असम में 5 लाख लोगों के पास पासपोर्ट-वीजा नहीं है। श्रीमद्भागवत कथा के दौरान उन्होंने लोगों को चेताया कि अगर हम अभी नहीं जागे तो भारत भी इंडोनेशिया बन जाएगा। एक वर्ग विशेष की ओर इशारा करते हुए महामंडलेश्वर ने कहा कि 25 साल पहले ये 2 करोड़ थे, फिर 9 करोड़ हो गए और अब 38 करोड़ हो गए हैं। अभी भी समय है संभल जाएं वरना जल्द ही भारत भी इंडोनेशिया बन जाएगा।