India News (इंडिया न्यूज), Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों पर बुधवार (5 फरवरी, 2025) की सुबह 7 बजे से एक ही चरण में मतदान हो रहा है। करीब दोपहर 2 बजे तक का मतदान प्रतिशत सामने आया है। अब तक के आंकड़ों के मुताबिक, पूरी दिल्ली में 33 प्रतिशत मतदान हुआ है। तो वहीं, सबसे ज्यादा वोटिंग मुस्तफाबाद और सबसे कम करोल बाग में वोटिंग हुई है। अगर हम मुस्तफाबाद की बात करें तो वहां अब तक 43 प्रतिशत मतदान हुआ है। इस सीट से आप के पूर्व पार्षद और दिल्ली दंगे के आरोपी ताहिर हुसैन एआईएमआईएम (AIMIM) से चुनाव लड़ रहे हैं। आपको बता दें कि, ये अभी दिल्ली दंगे के आरोप में जेल में बंद है।
मुस्तफाबाद में सबसे ज्यादा वोटिंग
आपको जानकारी के लिए बता दें कि, अब तक आए आंकड़ों के मुताबिक मुस्तफाबाद में सबसे ज्यादा वोटिंग हुई है। असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने इस सीट से दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन को अपना उम्मीदवार बनाया था। ताहिर हुसैन दिल्ली दंगे के आरोपी है। इसी दंगे के दौरान इंटेलिजेंस ब्यूरो के कर्मचारी अंकित शर्मा की मुस्लिम इलाके में बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। इस मामले में ताहिर हुसैन और सलमान समेत 10 लोगों को आरोपी बनाया गया था। अंकित शर्मा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उनके शरीर पर 51 निशान थे।
पिछले विधानसभा चुनाव में आप ने बनाई थी सरकार
गौरतलब है कि, दिल्ली की 70 सीटों के लिए आज वोटिंग हो रही है और नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे। दिल्ली विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 23 फरवरी को खत्म होने जा रहा है। 2020 के विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान 6 जनवरी को हुआ था। 8 फरवरी 2020 को एक चरण में सभी 70 सीटों पर वोटिंग हुई थी और 11 फरवरी को नतीजे घोषित किए गए थे। साल 2020 में आम आदमी पार्टी ने 62 सीटों पर जीत दर्ज की थी, जबकि बीजेपी सिर्फ 8 सीटें जीतने में कामयाब रही थी। आम आदमी पार्टी को 53.57% वोट शेयर मिला था। कांग्रेस अपना खाता भी नहीं खोल पाई थी।