India News, (इंडिया न्यूज), Hizbul Mujahideen: दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने जम्मू-कश्मीर में कई आतंकवादी घटनाओं में शामिल हिज्बुल मुजाहिदीन से जुड़े एक संदिग्ध ऑपरेटिव को पकड़ लिया है। पुलिस ने वांटेड आतंकी अहमद मट्टू को आज (गुरुवार) दिल्ली में पकड़ा है।

  • पांच लाख रुपये का इनाम भी रखा था
  • वारदाताओं को अंजाम देने के बाद से फरार था

कई आतंकी घटना को अंजाम दिया

बता दें कि मट्टू पर कई आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने का आरोप है। उसका नाम सुरक्षा एजेंसियों की सूची में शामिल था। जिसके उपर पांच लाख रुपये का इनाम भी रखा गया था। मट्टू सोपोर का रहने वाला है। जिसका पाकिस्तान से गहरा नाता है। मट्टू पर कश्मीर में कई आतंकी घटना को अंजाम देने का आरोप है। इन घटनों को अंजाम देने के बाद मट्टू अंडरग्राउंड हो गया था।

आतंकवादियों के परिवार ने फहराया झंडा

बता दें कि पिछले साल 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दो वांटेड आतंकवादियों के परिवार वालों ने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया था। वांटेड हिजबुल कमांडर जावेद मट्टू के भाई रईस मट्टू ने कहा था कि हम सब भारतीय है। हमारा देश है। हम हिंदुस्तानी है। उनके भाई ने गलत रास्ता चुन लिया है। इसका मतलब यह नहीं है कि उन्हें अपने देश से मोहब्बत नहीं है।

Also Read: