India News (इंडिया न्यूज),Indian women’s hockey team leaves for Australia tour, बेंगलुरु:  भारतीय महिला हॉकी टीम रविवार को बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (केआईए) से ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड के लिए रवाना हुई। बता दें इस टीम की अगुआई गोलकीपर सविता पूनिया के हाथों में सौपा गया है। उपकप्तान डीप ग्रेस एक्का दौरे के तहत मेजबान टीम के खिलाफ मेट स्टेडियम में पांच मैचों की श्रृंखला खेलेगी जो आगामी हांग्जो एशियाई खेलों 2023 के लिए भारतीय टीम की तैयारियों का हिस्सा है।

दौरे को लेकर काफी उत्साहित है टीम

दौरे को लेकर कप्तान सविता ने कहा, “भारत और ऑस्ट्रेलिया ने पिछले कुछ वर्षों में एक स्वस्थ प्रतिद्वंद्विता का आनंद लिया है। हमने उन्हें टोक्यो ओलंपिक में हराया और उन्होंने पिछले साल बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान हमें हराया। उनकी जैसी गुणवत्ता वाली टीम के खिलाफ खेलना। यह हमेशा सीखने वाला अनुभव होता है और हम इस दौरे को लेकर काफी उत्साहित हैं।”

टीम में शामिल हैं ये खिलाड़ी

बता दें इस दौरे के लिए गोलकीपर सविता पूनिया को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है जबकि दीप ग्रेस एक्का टीम की उपकप्तान होंगी। बिछु देवी खारीबम टीम में शामिल दूसरी गोलकीपर हैं। रक्षा पंक्ति में दीप ग्रेस एक्का, निक्की प्रधान, इशिका चौधरी, उदिता और गुरजीत कौर को टीम में शामिल किया गया है। निशा, नवजोत कौर, मोनिका, सलीमा टेटे, नेहा, नवनीत कौर, सोनिका, ज्योति और बलजीत कौर मध्य पंक्ति की जिम्मेदारी संभालेंगे। अनुभवी वंदना कटारिया अग्रिम पंक्ति की अगुवाई करेंगी, जिसने लालरेमसियामी, संगीता कुमारी और शर्मिला देवी भी शामिल हैं।

ये भी पढ़ें – CSK vs KKR IPL 2023: KKR के कप्तान नितीश राणा पर लगा 24 लाख रुपये का जुर्माना, प्लेइंग 11 को देना होगा 6 लाख रुपये