India News (इंडिया न्यूज), Amit Shah On BSF : देश के गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार (30 मई, 2025) को एक बार फिर से सुरक्षाबलों की जमकर तारीफ की है। गृह मंत्री ने पुंछ में पाकिस्तानी आक्रमण का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की सराहना की और बताया कि जम्मू सीमा पर जवाबी कार्रवाई में 118 से अधिक दुश्मन चौकियां तबाह और क्षतिग्रस्त हुई।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार जम्मू-कश्मीर पहुंचे शाह ने कहा कि सीमा सुरक्षा बल ने दुश्मन के निगरानी नेटवर्क को ध्वस्त कर दिया है, जो एक बड़ा झटका है और इसकी भरपाई करने में उन्हें वर्षों लग जाएंगे।
‘पाक की 118 से अधिक चौकियां तबाह’
गृह मंत्री ने आगे कहा कि, जब पाकिस्तान ने हमारी सीमाओं और नागरिक क्षेत्रों पर हमला करके हमारे आतंकवाद विरोधी अभियानों का जवाब दिया तो यह बीएसएफ के जम्मू फ्रंटियर के जवान थे जिन्होंने 118 से अधिक चौकियों को तबाह और क्षतिग्रस्त करके जवाबी कार्रवाई की।
उन्होंने आगे कहा कि बीएसएफ ने दुश्मन की पूरी निगरानी प्रणाली को टुकड़े-टुकड़े करके नष्ट कर दिया, एक ऐसी प्रणाली जिसे दोबारा बनाने में उन्हें चार से पांच साल लगेंगे। उन्होंने कहा, इससे यह सिद्ध होता है कि शांति काल में भी आपने सतर्क दृष्टि रखी। आपकी सटीक खुफिया जानकारी के आधार पर सटीक जवाबी रणनीति पहले से ही तैयार कर ली गई थी। जब अवसर आया तो आपने उसे सफलतापूर्वक लागू किया।
बता दें कि अमरनाथ यात्रा की तैयारियों और सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करने के अलावा पाकिस्तानी गोलाबारी के पीड़ितों से बातचीत करने के लिए अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर जम्मू आए हुए थे। दौरे के समापन पर केंद्रीय गृह मंत्री ने बीएसएफ जवानों की सराहना की।
‘बीएसएफ भारत की प्रथम रक्षा पंक्ति’
अमित शाह ने कहा कि बीएसएफ भारत की पहली रक्षा पंक्ति के रूप में काम कर रही है और रेगिस्तान, पहाड़ों, जंगलों और बीहड़ इलाकों की निडरता से रक्षा कर रही है। अमित शाह ने कहा, “जब भी भारत की सीमाओं पर किसी भी तरह का हमला होता है, चाहे वह संगठित हो या असंगठित, गुप्त हो या प्रत्यक्ष, हमारे बीएसएफ के जवान सबसे पहले इसका खामियाजा भुगतते हैं, लेकिन वे कभी यह नहीं सोचते कि सीमा कहां है।”