Home Minister Amit Shah Says

इंडिया न्यूज, अहमदाबाद:

Home Minister Amit Shah Says केंद्रीय गृह मंत्री (union home minister) अमित शाह ने आज कहा कि सुरक्षा बलों के जवानों के कारण ही देश सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में गुजरात के नडाबेट पर पर्यटकों को सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों की बहादुरी के बारे में नजदीक से देखने को मिलेगा।

बनासकांठा (banaskantha) के नडाबेट में गृह मंत्री (home minister) ने सीमा दर्शन प्रोजेक्ट के उद्घाटन अवसर पर ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि अगले 10 साल में नडाबेट पर आने वाले पर्यटकों के कारण बनासकांठा के पांच लाख लोगों को रोजगार मिल सकेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नडाबेट पर सीमा दर्शन के रूप में बार्डर ट्यूरिज्म को विकसित करने की कल्पना की थी। अमित शाह ने कहा, इस दूरदर्शिता के लिए मैं उनको हाथ जोड़कर वंदन करता हूं।

नडाबेट में भी होगी बीएसएफ की बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी

अमित शाह ने कहा, पूरा देश बीएसएफ पर गर्व करता है। वाघा बार्डर की तरह नडाबेट में भी बीएसएफ की बीटिंग द रिट्रीट देखने को मिलेगी। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने बताया कि यहां पर्यटकों के लिए सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध हैं। यहां 500 लोगों की बैठक की क्षमता वाले एसी सभागार, सोलर ट्री व सरहद गाथा म्यूजियम के विकास पर सवा सौ करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। बार्डर ट्यूरिज्म के विकास के लिए सरकार ने टी जंक्शन, जीरो प्वाइंट तक रास्ता बनाया गया है।

हथियार भी देख सकेंगे पर्यटक

भूपेंद्र पटेल ने कहा, पर्यटकों को नडाबेट अजेय प्रहरी स्मारक, बीएसएफ के जवानों के आधुनिक हथियार, 40 फीट ऊंचा तिरंगा, बीएसफ के शौर्य की विविध घटनाओं के वीडियो, आर्टिलरी गन, टोरपीडो, बीएसएफ की बीटिंग रिट्रीट तस्वीरों के साथ हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल, टी-55 टैंक, विंग ड्राप टैंक, मिग 27 एयरक्राफ्ट आदि देखने को मिलेंगे।

Also Read : Pakistan Political Crisis Today Updates: इमरान खान की छुट्टी, आज हो सकता है नए प्रधानमंत्री के नाम का ऐलान

बीएसएफ के अफसरों से की चर्चा

सीमा दर्शन प्रोजेक्ट के तहत भारत- पाकिस्तान सीमा को करीब से देखने, बीएसएफ गैलरी में जवानों की गौरव गाथा को जानने का मौका मिलेगा। अमित शाह ने यहां बीएसएफ अधिकारियों से कई मुद्दों पर चर्चा की तथा बीएसएफ जवानों की शहादत व बहादुरी को दशार्ने वाली सरहद गाथा, बीएसएफ बैरक व म्यूजियम को देखा।

Also Read : 5 कारणों से छीन गई इमरान की कुर्सी, आखिर क्या की थी गलती

Connect Us : Twitter Facebook