Home Minister Shah Roared in Punjab
इंडिया न्यूज़, लुधियाना:
Home Minister Shah Roared in Punjab पंजाब में विधानसभा चुनाव(Punjab assembly elections 2022) की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है (Punjab Politics)प्रदेश में राजनीति गर्माती जा रही है। आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह(Union Home Minister Amit Shah) एक दिवसीय पंजाब दौरे पर हैं। वह लुधियाना (Ludhiana)के दरेसी मैदान में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान अमित शाह ने रैली को संबोधित करते हुए राज्य की कांग्रेस सरकार पर तीखे प्रहार किया। इस दौरान उन्होंने सीएम चन्नी(CM Charanjit Singh Channi) पर हमला बोलते हुए कहा कि जो सीएम पीएम को सुरक्षा नहीं दे सका वह पंजाब को कैसे सुरक्षित रख पाएगा।
Home Minister Shah Roared in Punjab
Read More: Mayawati campaigned in Punjab प्रलोभनों में न फसें, सब दलित विरोधी हैं – मायावती
पंजाब में शाह की दो रैलियां
बता दें कि आज पंजाब में अमित शाह की दो रैलियां हैं जहां वह जनता के बीच भाजपा के प्रत्याशियों के लिए प्रचार कर रहे हैं। पहली रैली उनकी लुधियाना में है और दूसरी पटियाला (patiyala) में है। इस दौरान रैली स्थल के आस पास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। वहीं आसपास के इलाकों को भी किले में तब्दील कर दिया गया है। इस दौरान गृह मंत्री शाह ने आम आदमी पार्टी पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि यह वह लोग हैं जो वोटों के समय में ही आपको दिखाई देंगे। उसके बाद गायब हो जाते हैं।
Home Minister Shah Roared in Punjab
Connect With Us: Twitter Facebook